लखनऊ। जाने-माने एक्टर खुर्शीद लॉयर सोनी लिव की बहुप्रतीक्षित सीरीज ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ के साथ वापसी कर रहे हैं। वह महात्मा गांधी के अनुयायी प्यारेलाल नय्यर की भूमिका निभा रहे हैं। नय्यर स्वाधीनता संग्राम के समय गांधीजी के निजी सचिव भी थे। यह ऐतिहासिक कहानी लैरी कॉलिन्स और डॉनिमिक लेपिएर की प्रसिद्ध किताब पर आधारित है।
इस सीरीज में मिले अनुभव और स्क्रीन पर अपनी वापसी के बारे में खुर्शीद लॉयर ने कहा, ‘‘मैं ऐसे प्रोजेक्ट लेता हूँ, जो मुझे रिचार्ज कर देते हैं और अपने काम पर ध्यान देने में मेरी मदद करते हैं। और इसके लिये ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ जैसे प्रोजेक्ट से बेहतर क्या हो सकता था? प्यारेलाल नय्यर की भूमिका निभाने का अनुभव बेजोड़ था। स्वाधीनता संग्राम में उनके जैसे कई किरदारों को कम ही लोग जानते हैं, जो कि गांधीजी के आदर्शों, मूल्यों तथा नैतिकता पर भरोसा रखकर चलते रहे। स्वाधीनता संघर्ष के लिये प्यारेलाल के समर्पण ने मुझे प्रभावित किया और मैं इस महत्वपूर्ण कहानी का हिस्सा बनने से खुद को रोक नहीं पाया। उन दृश्यों ने मेरे अनुभव को यादगार बना दिया, जैसे मैंने पहले कभी नहीं किये थे। निखिल आडवाणी की सोच, प्रतिभाशाली कलाकारों और कहानी के ऐतिहासिक महत्व ने यह मौका लपकने के लिये मुझे उकसाया। इस शानदार कहानी को दर्शकों से मिल रही प्रतिक्रिया देखकर मैं बहुत खुश हूँ और मैं चाहता हूँ कि ज्यादा से ज्यादा लोग भारत की आजादी की लड़ाई का जादू देखें।’’
‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ में बड़े ही प्रतिभाशाली कलाकारों ने अपना जलवा बिखेरा है, जिसमें सिद्धांत गुप्ता, चिराह वोहरा, राजेन्द्र चावला, आरिफ ज़कारिया, मलिश्का मेंडोन्सा, राजेश कुमार, केसी शंकर, ल्युक मैकगिबनी, कोर्डेलिया बगेजा, एलिस्टेयर फिनले, एंड्रू कुलम और रिचर्ड टेवरसन शामिल हैं। इस सीरीज को एमी एंटरटेनमेन्ट (मोनीशा आडवाणी और मधु भोजवाणी) ने स्टूडियोनेक्स्ट के साथ मिलकर बनाया है। इस सीरीज में भारत की आजादी की लड़ाई का दिलचस्प चित्रण किया गया है। निखिल आडवाणी इसके शोरनर और निर्देशक हैं, जिन्होंने सुनिश्चित किया है कि ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ दर्शकों को पसंद आए। ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ में खुर्शीद लॉयर को प्यारेलाल नय्यर की भूमिका में देखिये, स्ट्रीमिंग सिर्फ सोनी लिव पर।