मुंबई । मोनालिसा Monalisa का नया गाना “दिल जानिया” Dil Janiya आज वीनस म्यूजिक से रिलीज हो गया है। मोनालीसा के नए म्यूजिक वीडियो ने फैंस को खास इम्प्रेस किया ह। इसमें मोना का लुक तो धांसू है ही उनके साथ नजर आ रहे एक्टर को भी तारीफें मिल रही है। यह गाना एक रोमांटिक ट्रैक है, जिसमें मोनालिसा ने समर्थ मेहता के साथ अभिनय किया है। गाने को चंडीगढ़ की गायिका लाइसेंस राय Laisel Rai ने गाया है, जबकि टर्बन बीट्स ने संगीत दिया है और गैमी ने गीत लिखा है। गाने का टीजर (Venus Music) से पहले ही रिलीज हो चुका था, जिसमें मोनालिसा की खूबसूरती और अभिनय की तारीफ हुई थी। फैंस ने टीचर को बहुत पसंद किया था और अब पूरा गाना देख सभी लोग उत्साहित हैं। मोनालिसा, जो महाकुंभ मेले में माला बेचने वाली लड़की के रूप में वायरल हुई थीं, अब एक सफल एक्ट्रेस बन गई हैं। उनका यह नया गाना उनकी बढ़ती लोकप्रियता को और भी बढ़ाएगा।
Link https://youtu.be/2Pz17MIkxN4?si=jA6sODa2Z0QluRei

मोनालिसा के करीबी और फिल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने बताया की महाकुंभ से निकली मोनालीसा का एक्टिंग करियर अब सही रफ्तार पकड़ रही है। एक तरफ उनकी फिल्मों की चर्चा है तो दूसरी तरफ बैक-टु-बैक म्यूजिक वीडियो आ रहे है। कुछ समय पहले ‘सादगी’ नाम से मोनालीसा का एक वीडियो आया था और एक बार फिर मोना एक नए म्यूजिक वीडियो के साथ तैयार है। ये भी एक रोमांटिक ट्रैक है और जिस एक्टर के साथ उनकी जोड़ी बनाई गई है वह भी काफी जच रहे है। वीनस म्यूजिक के बैनर तले आए इस गाने में मोनालिसा के साथ एक्टर समर्थ मेहता नजर आ रहे है। इस गाने को लाइसेंस राय Laisel Rai ने गाया है। पूरा गाने को वीनस म्यूजिक पर रिलीज किया गया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है। मोनालिसा के लुक की बात करें तो वह अपने जाने पहचाने सिम्पल लुक में नजर आ रही है। एक्टर की तरफ से उन्हें अच्छा सपोर्ट मिला है और इस वजह से उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद की जा रही है.
निर्देशक रिदम सनाध्या ने बतया की मोनालिसा भोसले के साथ वीडियो अल्बम शूट कर के बहुत मज़ा आया मुझे लगा ही नही की नए कलाकार के साथ काम कर रही हु वो बहुत अच्छी कलाकार है जो अपने नसीब से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना कदम रखते हु धूम मचा दी है।
वीडियो अल्बम का नाम दिल जानी है जिस में कलाकार मोनालिसा भोसले और स्मर्थ मेहता एक साथ पहलीबार नज़र आये है। जिस का निर्देशक रिदम सनाध्या ने किया है। प्रचारक संजय भूषण पटियाला ,डीओपी तनवीर रेयाज सैयद,एडिटर अभिषेक कदम ,कोरियोग्राफर राजू और शबाना खान,आर्ट मुशीर अहमद,कास्टिंग: शिवाय भट्ट, विशेष धन्यवाद- महेंद्र लोधी-और संजय भूषण पटियाला है।

