Wednesday, January 28, 2026
Homeउत्तर प्रदेशशो ओपनर के रूप में दिल्ली में रैंप पर उतरेंगी लखनऊ की...

शो ओपनर के रूप में दिल्ली में रैंप पर उतरेंगी लखनऊ की मॉडल अपूर्वा सिंह

लखनऊ। दिल्ली में आयोजित ऑरा मिस इंडिया २०२५ की फ़ाइनलिस्ट, ऑरा मिस टैलेंटेड और उत्तर प्रदेश की सेकंड रनर-अप रह चुकी लखनऊ की अभिनेत्री एवं मॉडल अपूर्वा सिंह आगामी १४ दिसंबर को होने वाले टाइम्स फ़ैशन वीक २०२५ (लखनऊ संस्करण) में बतौर शो ओपनर रैंप पर उतरेंगी। वह इस प्रतिष्ठित फ़ैशन आयोजन में डिज़ाइनर शैली दत्ता की परिधानों की कलेक्शन प्रस्तुत करेंगी।

यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय फ़ैशन निदेशक कपिल गोहरी के निर्देशन में होगा, जबकि मंच संचालन के पीछे की सभी व्यवस्थाओं की ज़िम्मेदारी अर्चित संभालेंगे। किसी भी मॉडल के लिए शो की शुरुआत करना एक बड़ी उपलब्धि माना जाता है, और अपूर्वा का चयन उनके बढ़ते प्रभाव, अनुशासन, कौशल और सशक्त मंच उपस्थिति को दर्शाता है।

अपूर्वा सिंह ने मॉडलिंग और अभिनय के क्षेत्र में अपने निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन से लखनऊ के फ़ैशन जगत में एक खास पहचान बनाई है। पूर्वा सिंह ने मॉडलिंग और अभिनय के क्षेत्र में अपने निरंतर और प्रभावशाली प्रदर्शन के माध्यम से लखनऊ के फैशन परिदृश्य में एक अलग पहचान बनाई है। राष्ट्रीय स्तर के मंचों पर उनकी सक्रिय मौजूदगी ने शहर का नाम रोशन किया है। Times Fashion Week 2025 में उनकी भागीदारी को लेकर लखनऊ के क्रिएटिव और फैशन समुदाय में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

स्पेशल स्टोरीज