सभी धर्मों के लोग हुए एकजुट,दिल खोलकर कर रहें है मदद
21 सितंबर को राहत सामग्री लेकर पंजाब रवाना होगा टीम लखनऊ का पहला जत्था

लखनऊ।बड़ी से बड़ी मुसीबत और आपदा छोटी लगने लगती है, जब सहानुभूति और मदद करने वाले हाथ आगे बढ़ जाते हैं।ऐसे ही मानवता वाले और मदद करने वाले सैकड़ों हाथ ऐशबाग लखनऊ स्थित इस्लामिक सेन्टर में इकट्ठा हुए।जहां ईदगाह इस्लामिक सेंटर के रशीद बारादरी में आपदा पीड़ित लोगों की मदद हेतु टीम लखनऊ की एक अहम मीटिंग हुई।
जहां हर धर्म के धर्म गुरु,गुरुद्वारा, मस्जिद,और मन्दिर के पदाधिकारी तथा शहर के कई गणमान्य सभ्य और सम्मानित लोगों ने उपस्थित होकर अपने अपने नेक ख्यालात ज़ाहिर किए।मक़सद सिर्फ़ एक था कि किस तरह से बढ़चढ़ कर आपदा पीड़ित लोगों की मदद की जाए और किस तरह मदद पहुंचाई जाए।

मीटिंग के ही दौरान काफ़ी लोगों ने मदद का हाथ बढ़ाया,जिनमें मौजूद लोगों में मुख्य रूप से बुजुर्ग हस्ती सफ़क़त उल्ला बेग साहब ने 51 हज़ार रुपए,सरदार गुरजीत सिंह छाबड़ा जी ने 31 हज़ार रुपए, शहाबुद्दीन कुरैशी साहब ने 21 हज़ार रुपए, तथा शादाब कुरैशी 11 हज़ार रुपए तथा समाजसेवी बदरुल हसन, कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका और मिर्जा फहीम बेग ने 5 हज़ार रुपए,नवाब साहब ने तीन हजार सहित कई नेक लोगों ने देकर इंसानियत का बेहतरीन सुबूत पेश किया।इन्हीं के साथ पूर्व मंत्री हरपाल सिंह जग्गी, तथा सपा की वरिष्ठ नेता रज़िया नवाज़ ने मेडिकल संबंधित चीज़ों को देने की घोषणा की।

अमन शान्ति समिति के अध्यक्ष इमरान कुरैशी ने कैम्प लगवाकर मदद में सहयोग करने को कहा।
लमबाग गुरुद्वारे के पदाधिकारियों ने मुस्लिम समुदाय की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय हमेशा से मदद करने में आगे रहता है, और इस समुदाय ने अपने धर्म की मान्यता के अनुसार एक बार फ़िर साबित कर दिया है कि बग़ैर धर्म देखे मदद करने में ये कौम हमेशा आगे रहती है।कुदरत उल्ला खान ने कहा कि इंसानियत के लिए सिख समुदाय हमेशा आगे रहता है।उन्हीं में एक सरदार युवक ने तो अपना मकान तक बेच कर लोगों के खाने और खिदमत का इंतेज़ाम किया था, इसके अलावा लंगर समेत कई सेवाओं में ये कौम हमेशा आगे रहती है, आज उसी कौम को मदद की ज़रूरत है जिसमें सबको बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की जरूरत है।

आलमबाग गुरुद्वारे के सरदार सिंह ने कहा कि इस आपदा ने लोगों की पहचान भी करा दी है, सलमान खान, शाहरुख खान, आर्यन खान, सोनू सूद, समेत कई सेलिब्रेटी ने कई कई टन अनाज़ के साथ करोड़ों रुपए की मदद की, साथ ही कई गांव को गोद लिया ताकि वहां का फिर से उद्धार किया जाए, इसी के साथ एक सेलेब्रिटी ने एक हज़ार ट्रैक्टर भी देने की घोषणा की है।मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने अपने वक्तत्व में कहा कि अल्लाह ने फ़रमाया तुम ज़मीन वालों पर रहम करो ऊपर वाला तुम पर रहम करेगा।
वरिष्ठ पत्रकार सुशील कुमार दुबे, टीम लखनऊ की अध्यक्ष समाजसेवी निगहत खान बाजी, संरक्षक मुरलीधर आहूजा,नज़म एहसन, मोहम्मद अली साहिल, सलाहुद्दीन शीबू, नुरैन आलम समेत शहर की कई गणमान्य हस्तियों ने एक स्वर में कहा कि हिन्दू मुसलमान सिख की बात नहीं है, बात हमारे हिंदुस्तानी भाइयों के ऊपर आई मुसीबत की है, जिसमें हम सब मिलकर अपने भाईयों की मदद करेंगे।
न्त में टीम लखनऊ के मुर्तजा अली, वामिक खान,अब्दुल वहीद, तथा ज़ुबैर अहमद, सरदार जसबीर गांधी ने आए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही ये भी कहा कि हम लोगों ने 75 लाख रुपए का बजट बनाया है, जिसमें आप सबका इतना प्यारा समर्थन देखते हुए, पूरी उम्मीद है कि हम अपने टारगेट को जल्द पूरा करके आपदा पीड़ितों तक मदद पहुंचा देंगे।बैठक में पूर्व जज जगदीश पासी,अम्मार अनीश नगरामी,स्वामी लक्ष्मी शंकराचार्य,डॉ आदर्श त्रिपाठी,अहसन रईस,पी सी कुरील,मो साइक,हलीमा,मिर्जा फहीम बेग,हादी उमर,आसिम मार्शल,साकेत शर्मा,हाजी रहनुमा,भानु प्रताप सिंह,शबाब नूर,परवेज अख्तर,सरफराज जाहिद,मो कैफ,फहद,नसीम आदि मौजूद थे।

