Wednesday, December 3, 2025
Homeबिज़नेसलुलु ब्यूटी फेस्ट 2025 का शुभारम्भ, सौंदर्य प्रेमियों में दिखी जबरदस्त उत्साह

लुलु ब्यूटी फेस्ट 2025 का शुभारम्भ, सौंदर्य प्रेमियों में दिखी जबरदस्त उत्साह

लखनऊ। लुलु हाइपरमार्केट, लखनऊ में लुलु ब्यूटी फेस्ट 2025 का भव्य शुभारम्भ उत्साहपूर्ण और उमंग भरे माहौल में हो गया। इस विशेष सौंदर्य उत्सव का उद्घाटन शहर की प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट हिमाद्री वर्मा द्वारा किया गया। 26 नवंबर से आरम्भ हुआ यह फेस्ट पहले ही दिन से ग्राहकों, सौंदर्य प्रेमियों और फैशन उत्साहियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
फियामा और एंगेज द्वारा प्रस्तुत यह वार्षिक सौंदर्य महोत्सव सौंदर्य जगत के नवीनतम रुझानों, बेहतरीन उत्पादों और आकर्षक अनुभवों को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने का एक अनूठा प्रयास है।
इस वर्ष उत्सव में कई विश्वसनीय और लोकप्रिय सौंदर्य एवं पर्सनल केयर ब्रांड अपनी विस्तृत प्रोडक्ट रेंज के साथ शामिल हुए हैं। इनमें फियामा, एंगेज, यार्डले, Enchanteur, विवेल, पॉन्ड्स, ट्रेसमे, द डर्मा, गार्नियर, लोरियल पेरिस, निविया, पेरिस कॉर्नर, जोवीज़ हर्बल और WOW जैसे प्रमुख नाम मौजूद हैं। उत्सव की शुरुआत के साथ ही इन ब्रांडों के नवीनतम उत्पादों, विशेष ऑफ़रों और आकर्षक प्रस्तुतियों ने ग्राहकों का भरपूर ध्यान खींचा, जिससे हाइपरमार्केट में भीड़ लगातार बढ़ रही है।
26 नवंबर से शुरू हुआ यह ब्यूटी फेस्ट 7 दिसंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान ग्राहकों को किफायती दामों पर ब्रांडेड ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदने के साथ-साथ विभिन्न कस्टमर इंगेजमेंट एक्टिविटीज़ में भाग लेकर आकर्षक गिफ्ट वाउचर जीतने का भी मौका मिलेगा।
उद्घाटन अवसर पर नोमान अज़ीज़ खान, रीजनल डायरेक्टर (उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तेलंगाना) और सुनील कुमार शर्मा, जनरल मैनेजर, लुलु हाइपरमार्केट सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

स्पेशल स्टोरीज