Tuesday, January 27, 2026
Homeउत्तर प्रदेशलुलु हाइपरमार्केट लखनऊ में लुलु फूड फिएस्टा 2025 का शुभारंभ

लुलु हाइपरमार्केट लखनऊ में लुलु फूड फिएस्टा 2025 का शुभारंभ

लखनऊ। लुलु हाइपरमार्केट, लखनऊ में लुलु फूड फिएस्टा 2025 का भव्य और उत्साहपूर्ण शुभारंभ किया गया। यह फूड फेस्ट आशीर्वाद, पार्टनर बाय गोल्डी और सनफीस्ट तथा नेस्ले, टाटा सोलफुल, इरा, चर्कदे और फिपटारा के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। फेस्ट में स्वादिष्ट व्यंजनों, प्रसिद्ध खाद्य ब्रांड्स और ग्राहकों के लिए कई आकर्षक गतिविधियों की भरमार है।उद्घाटन समारोह में मास्टरशेफ इंडिया फाइनलिस्ट श्री सचिन कथरानी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने लुलु नेतृत्व टीम के साथ मिलकर फूड फिएस्टा का शुभारंभ किया और इस आयोजन की सराहना की।
इस अवसर पर लुलु के क्षेत्रीय निदेशक (यूपी, दिल्ली एवं तेलंगाना) श्री नोमान अजीज खान ने कहा कि लुलु फूड फिएस्टा 2025 ग्राहकों के लिए ऐसा मंच है, जहां स्वाद, परंपरा और नए अनुभवों का एक साथ आनंद लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस फेस्ट में बच्चों और बड़ों दोनों के लिए कुकिंग प्रतियोगिताएं और मनोरंजक गतिविधियां रखी गई हैं, ताकि हर आयु वर्ग को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके। लुलु का उद्देश्य केवल खरीदारी तक सीमित न रहकर परिवारों के लिए जुड़ाव और आनंद का केंद्र बनना है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लुलु हाइपरमार्केट लखनऊ के महाप्रबंधक श्री सुनील शर्मा ने कहा कि लुलु फूड फिएस्टा 2025 ग्राहकों के लिए एक खास और यादगार अनुभव लेकर आया है। देश के प्रमुख खाद्य ब्रांड्स की भागीदारी से ग्राहकों को एक ही स्थान पर विविध स्वाद और नए उत्पादों से रूबरू होने का अवसर मिलेगा। इस आयोजन को इस तरह तैयार किया गया है कि परिवार के हर सदस्य के लिए कुछ न कुछ आकर्षण मौजूद हो, चाहे वह बच्चों की गतिविधियां हों, कुकिंग प्रतियोगिताएं हों या विशेष ऑफर।
लुलु हाइपरमार्केट लखनऊ में 12 दिसंबर से 21 दिसंबर 2025 तक आयोजित इस फूड फिएस्टा में लुलु प्रबंधन ने लखनऊवासियों से अपने परिवार और मित्रों के साथ शामिल होकर इसका लाभ उठाने और यादगार अनुभव का हिस्सा बनने की अपील की है।

स्पेशल स्टोरीज