Wednesday, December 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमुख्यमंत्री योगी से मिले भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय, छठ...

मुख्यमंत्री योगी से मिले भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय, छठ महापर्व पर सार्वजनिक अवकाश की मांग

लखनऊ। अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर आगामी 41वें छठ महापर्व की तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री को लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान, गोमती तट पर आयोजित होने वाले इस भव्य आयोजन में आमंत्रित किया और 27 एवं 28 अक्टूबर 2025 को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में छठ महापर्व के सुचारु और भव्य आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं और आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
लक्ष्मण मेला मैदान पर चल रही तैयारियां जोरों पर
लक्ष्मण मेला मैदान स्थित छठ घाट पर साफ-सफाई, पुताई और मधुबनी की प्रसिद्ध पेंटिंग्स से घाट को सजाया जा रहा है। प्रभुनाथ राय के नेतृत्व में छठ महापर्व की तैयारी जोरों पर है और आयोजन स्थल 25 अक्टूबर तक पूरी तरह तैयार कर लिया जाएगा।
इस वर्ष छठ घाट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अलग से मार्ग बनाया गया है ताकि वे सीधे मंच तक पहुंच सकें और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
छठ पर्व का विस्तृत कार्यक्रम
25 अक्टूबर को नहाय-खाय,
26 अक्टूबर को खरना,
27 अक्टूबर को सांध्य अर्घ्य,
और 28 अक्टूबर को प्रातः अर्घ्य के साथ छठ महापर्व का समापन किया जाएगा।
मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं 27 अक्टूबर की शाम 4 बजे सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
प्रदेश के कई मंत्री और जनप्रतिनिधि रहेंगे मौजूद
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा, राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य, वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल और विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
200 कलाकार देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
आयोजन के दौरान 18 घंटे तक निरंतर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। इसमें सुप्रसिद्ध लोकगायिका कल्पना पटवारी (असम), गोपाल राय (बलिया), सुरेश शुक्ला (मुंबई) सहित लगभग 200 लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
आज छठ घाट की तैयारियों में मनोज सिंह, वेद प्रकाश राय, मनोज राय, सुनील सिंह, एस.पी. चौहान, सुरेश कुशवाहा, रामयतन यादव, अम्बरीश राय, हनुमान यादव, और अवधेश सहित समाज के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

स्पेशल स्टोरीज