लखनऊ।इंटीग्रल स्टार्टअप्स फ़ाउंडेशन की एग्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. निदा फ़ातिमा को बिज़नेस स्कूल अफेयर एवं देवांग मेहता नेशनल एजुकेशन अवॉर्ड्स 2025 के 32वें संस्करण में आउटस्टैंडिंग डायरेक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें मुंबई के ताज लैंड्स एंड में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया।यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड डॉ. फ़ातिमा के गतिशील नेतृत्व, दूरदर्शिता और इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में उद्यमशील एवं शैक्षणिक पारिस्थितिकी तंत्र को सुदृढ़ बनाने की उनकी निरंतर प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उनके नेतृत्व में इंटीग्रल स्टार्टअप्स फ़ाउंडेशन ने नवाचार, स्टार्टअप इनक्यूबेशन, युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन और उद्योग–अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देते हुए एक सशक्त एवं प्रभावशाली प्लेटफ़ॉर्म के रूप में अपनी पहचान स्थापित की है।
डॉ. फ़ातिमा की यह उपलब्धि इंटीग्रल यूनिवर्सिटी समुदाय के लिए गौरव का विषय है और संस्थान की उत्कृष्टता, नवाचार तथा भविष्य-उन्मुख विकास की प्रतिबद्धता को और अधिक सुदृढ़ करती है।

