लखनऊ। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ ने हृदय रोग चिकित्सा के क्षेत्र में एक और स्वर्णिम उपलब्धि दर्ज की है। हाल ही में नई दिल्ली में १२ अक्तूबर २०२५ को आयोजित ‘बीट २०२५ – नेशनल कार्डियोवैस्कुलर समिट’ के दौरान हुए ‘वॉयस ऑफ हेल्थकेयर कार्डियक एक्सीलेंस अवार्ड्स २०२५’ में संस्थान और इसके कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रो. आदित्य कपूर को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया।यह एउझ्उघ्श्ए के लिए दोहरी विजय का क्षण रहा — जहाँ प्रो. आदित्य कपूर को कार्डियोलॉजी, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘अकैडमिक एक्सीलेंस इन कािर्डयोवैस्कुलर मेडिसिन’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया, वहीं संस्थान को ‘एक्सीलेंस इन डिजिटल ट्रांस्फार्मेशन इन कार्डियोवैस्कुलर डिजीज़ (ण्न्न्D) केयर’ के लिए विशेष पुरस्कार मिला।
समिति ने प्रो. कपूर के शैक्षणिक नेतृत्व, शोध प्रकाशनों, राष्ट्रीय दिशानिर्देशों में योगदान और डेटा आधारित नीति-निर्माण में भूमिका को सराहा, जिसने हृदय चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में नए मानक स्थापित किए हैं।इस अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रो. आदित्य कपूर ने कहा,‘वॉयस ऑफ हेल्थकेयर से यह सम्मान प्राप्त करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यह पुरस्कार वास्तव में एउझ्उघ्श्ए के समर्पित संकाय, कर्मचारियों और प्रशिक्षुओं का है, जो कार्डियोवैस्कुलर मेडिसिन को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। हमारा उद्देश्य अनुसंधान और नवाचार को बेहतर रोगी परिणामों में बदलना है।’उन्होंने आगे कहा कि एउझ्उघ्श्ए की यह सफलता संस्थान के निदेशक प्रो. आर.के. धीमन के दूरदर्शी नेतृत्व और निरंतर मार्गदर्शन का परिणाम है, जिनके प्रयासों से संस्थान भारत के अग्रणी तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों में अपनी पहचान बना चुका है।