लखनऊ । लखनऊ के लूलू मॉल में एक महिला कर्मचारी से रेप, ब्लैकमेलिंग और जबरन धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस ने आरोपी कैश मैनेजर मोहम्मद फरहाज उर्फ फराज को गिरफ्तार कर लिया है। 27 वर्षीय आरोपी अयोध्या जिले के रामनगर, पहाड़गंज घोसियाना का रहने वाला है।

25 वर्षीय पीड़िता, जो मूल रूप से सुल्तानपुर की निवासी है, ने 7 जुलाई को FIR दर्ज कराई थी। उसने बताया कि फरहाज कुछ माह पहले उसे अपने घर ले गया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उसने रेप कर वीडियो बना लिया। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर नकदी और गहने हड़प लिए।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि फरहाज ने इस्लाम कबूल करने का दबाव भी बनाया। कहा गया कि मॉल में नौकरी करनी है तो धर्म बदलना होगा। इंकार करने पर उसके साथ गाली-गलौज, मारपीट और जलती सिगरेट से दागने जैसी अमानवीय हरकतें की गईं। जब उसने धर्मांतरण से इनकार किया, तो नौकरी से निकालने की धमकी दी गई।
डीसीपी नॉर्थ निपुण अग्रवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रेप, जबरन धर्म परिवर्तन और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ के लिए आरोपी को 8 जुलाई को थाने बुलाया गया था, जहां वह अपनी मां परवीन बानो और भाई मोहम्मद तरबेज के साथ आया था। वहीं से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अब इस पूरे मामले की धर्मांतरण गैंग से जुड़ाव के एंगल से भी जांच कर रही है। मॉल के अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है कि कहीं उन पर भी तो धर्मांतरण का दबाव नहीं बनाया गया।