Thursday, November 21, 2024
Homeउत्तर प्रदेशयोगी के"कटेंगे तो बंटेंगे"बयान को RSS का समर्थन

योगी के”कटेंगे तो बंटेंगे”बयान को RSS का समर्थन

सीएम योगी के कटेंगे तो बंटेंगे वाले बयान पर जमकर सियासी बवाल हो रहा है। अब इस पर संघ ने भी प्रतिक्रिया दी है। संघ सहसरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि हमें इसे आचरण में लाना होगा।
सीएम योगी के बंटेंगे तो कटेंगे वाला बयान पर अब संघ ने भी प्रतिक्रिया दी है। संघ ने कहा कि हिंदू को तोड़ने के लिए लोग ऐसे काम कर रहे हैं। हिंदू एकता लोक कल्याण के लिए जरूरी है। संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि हमें इसे आचरण में लाना होगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगरा में अगस्त महीने में जन्माष्टमी पर आयोजित कार्यक्रम में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि बंटेंगे तो कटेंगे। इसके बाद इस नारे को विपक्षी दलों ने जमकर बवाल काटा हुआ है। सबसे बड़ा विरोध तो सपा की ओर से हुआ। वहीं कांग्रेस ने भी उनके इस बयान का विरोध किया। अब खबर है कि संघ ने उनके इस बयान का समर्थन किया है।

संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि इसे हमें आचरण में लाना होगा। कुछ लोग हिंदू समुदाय को तोड़ने का काम कर रहे हैं। लोक कल्याण के लिए हिंदू समाज में एकता जरूरी है। सीएम योगी के इस बयान को हरिमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे “कटेंगे तो बंटेंगे”RSS का समर्थन
याणा चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त भुनाया। उनके इस बयान की चर्चा तो झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में भी हो रही है। उनके बयान के होर्डिंग हर शहर और गली-मुहल्ले में लगे हैं।
बता दें कि बीजेपी सीएम योगी के नारे के दम पर बिखरे हिंदू वोटर्स को एक करना चाहती है। राम मंदिर के नारे पर जो धु्रवीकरण हुआ, उसका नतीजा हमारे सामने है, पार्टी की केद्र में दो-दो बार सरकार बनी, लगातार तीसरी बार बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की है। बीजेपी विपक्ष की जातीय गोलबंदी खासकर जातीय जनगणना का तोड़ निकालने के लिए इस नारे को जमकर भुना रही है।
सीएम योगी ने आगरा में आयोजित एक कार्यक्रम राष्ट्र की एकता में कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता। राष्ट्र तभी सशक्त बनेगा जब हम सब एक होंगे। सीएम ने कहा कि आप बांग्लादेश में देख रहे हैं, वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए। बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा पर पहुंचेंगे।

बटेंगे तो कटेंगे पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का बयान

“ये ऐतिहासिक सच है.देश का विभाजन मजहब के आधार पर हुआ.जाति क्षेत्र भाषा मजहब के आधार पर अगर बटेंगे तो कटेंगे, इस सच को सबको स्वीकार करना ही होगा.

स्पेशल स्टोरीज