Sunday, October 5, 2025
Homeउत्तर प्रदेशएसजीपीजीआईएमएस के प्रो. आर. हर्षवर्धन उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित

एसजीपीजीआईएमएस के प्रो. आर. हर्षवर्धन उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित

लखनऊ ।संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआईएमएस) में आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के प्रभावी कार्यान्वयन में उनके अनुकरणीय नेतृत्व और महत्वपूर्ण योगदान के लिए, प्रो. (डॉ.) आर. हर्षवर्धन, नोडल अधिकारी, एबी-पीएमजेएवाई एवं प्रोफेसर व प्रमुख, अस्पताल प्रशासन विभाग को 29 सितंबर 2025 को उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

यह पुरस्कार उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री श्री ब्रजेश पाठक द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी वैज्ञानिक सम्मेलन केंद्र, लखनऊ में आयोजित आयुष्मान संवाद के दौरान प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश में एबी-पीएमजेएवाई के सात वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य एवं एकीकृत सेवा एजेंसी (साचीस) द्वारा आयोजित किया गया।

एबी-पीएमजेएवाई योजना का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं तक सार्वभौमिक पहुँच सुनिश्चित करना और नागरिकों के जेब खर्च को कम करना है। इस योजना के अंतर्गत 10.74 करोड़ से अधिक वंचित परिवारों (लगभग 50 करोड़ नागरिकों) को प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक का कवर उपलब्ध कराया जाता है। हाल ही में इस योजना का विस्तार कर 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी नागरिकों को इसमें शामिल किया गया है, जिससे कवरेज का दायरा और व्यापक हो गया है।

एसजीपीजीआईएमएस में यह कार्यक्रम वर्ष 2019 में शुरू हुआ और निदेशक पद्मश्री प्रो. आर. के. धीमान के नेतृत्व तथा प्रो. (डॉ.) हर्षवर्धन के अथक प्रयासों से इसे सफलतापूर्वक लागू किया गया। वर्ष-दर-वर्ष मरीजों की बढ़ती संख्या इस कार्यक्रम की सफलता को दर्शाती है।
2022–23: 5,526 लाभार्थी
2023–24: 9,706 लाभार्थी
2024–25: 16,179 लाभार्थी (31 जुलाई 2025 तक)
एसजीपीजीआईएमएस के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. देवेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में अस्पताल लेखा प्रभाग ने योजना के वित्तीय प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

सुमन सुप्रभात
9415794416

स्पेशल स्टोरीज