Thursday, October 16, 2025
Homeबिज़नेस“वो हमेशा मुझे चौंकाने का तरीका ढूंढ ही लेती है“

“वो हमेशा मुझे चौंकाने का तरीका ढूंढ ही लेती है“

गुरमीत चौधरी ने कलर्स के ‘पति पत्नी और पंगा’ में अपनी पत्नी देबिना से होने वाले पंगे पर कहा

हर शादीशुदा रिश्ते में कुछ न कुछ परीक्षा के पल आते ही हैं, लेकिन कलर्स के रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में आई मिस्टर चकनाचूर की एंट्री ने सभी जोड़ियों को पूरी तरह हैरान कर दिया। यह डरावना श्रेडर (काटने वाली मशीन) शो का सबसे खतरनाक खिलाड़ी बन गया, जो प्यार और यादों से जुड़ी सालों पुरानी चीज़ों को चट कर जाने की धमकी दे रहा था। अब ‘शादी का लड्डू’ नहीं, बल्कि अपने दिल के सबसे करीब की चीज़ बचाना ही असली चुनौती बन गया था — चाहे वह अविका का बचपन का टेडी बियर हो, रुबीना की आत्मविश्वास बढ़ाने वाली हील्स हों या मिलिंद की कीमती आईआईएम डिग्री। मिस्टर चकनाचूर सबको यह याद दिला रहे थे कि इस खेल में प्यार भरे खत और शादी के कपड़े भी सुरक्षित नहीं हैं।
लेकिन असली ड्रामा तो तब शुरू हुआ जब गुरमीत और देबिना की बारी आई। जहाँ बाकी जोड़ियाँ सोच-समझकर तय कर रही थीं कि किस चीज़ को दांव पर लगाना है, वहीं देबिना ने सबको चौंका दिया — उन्होंने अचानक गुरमीत का फोन उठाकर सीधा मिस्टर चकनाचूर में फेंक दिया! पूरे सेट पर सन्नाटा छा गया और अगले ही पल तेज चीखें और हंसी गूंज उठी। उस पल में खेल लड्डू से पंगा बन गया — ऐसा पंगा जो सिर्फ पति-पत्नी एक-दूसरे को दे सकते हैं, जब कोई इसकी कल्पना भी न कर रहा हो।
गुरमीत चौधरी ने इस चौंकाने वाले पल के बाद हंसते हुए कहा, “जब देबिना ने अचानक मेरा फोन श्रेडर में डाल दिया, मैं पूरी तरह सन्न रह गया। एक पल पहले हम सोच रहे थे कि क्या दांव पर लगाएं, और अगले ही पल मेरा फोन चला गया। वो तो खेल का हिस्सा भी नहीं था! मैं बस उसे देख रहा था कि — सच में, मेरा फोन? पूरे सेट पर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो गए, और आखिरकार मैं भी हंस पड़ा। देबिना के साथ यही है — मुझे अब पता चल गया है कि मुझे उनके साथ कभी भी ‘अनपेक्षित’ की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि वो हमेशा मुझे चौंका ही देती हैं।”
निविया बॉडी मिल्क प्रस्तुत करता है ‘पति पत्नी और पंगा – जोड़ियों का रियलिटी चेक’, को-पॉवर्ड बाय शुगर फ्री ग्रीन, कैडबरी डेयरी मिल्क, पोअर होम एयर फ्रेशनर्स, एन्वी परफ्यूम्स, लॉरियल पेरिस हायलूरॉन प्योर और अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल। स्पेशल पार्टनर्स — कोल्गेट और कैच मसाले।
देखिए हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे, सिर्फ कलर्स पर

स्पेशल स्टोरीज