Wednesday, December 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ के सन एराइज हॉस्पिटल में मैनेजर की संदिग्ध मौत, सर्वेंट रूम...

लखनऊ के सन एराइज हॉस्पिटल में मैनेजर की संदिग्ध मौत, सर्वेंट रूम में मिला शव

लखनऊ। राजधानी के मुंशी पुलिया स्थित सन एराइज हॉस्पिटल में मंगलवार रात एक मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय आयुष जायसवाल के रूप में हुई है। वह हॉस्पिटल के मैनेजर और पार्टनर दोनों थे। आयुष का शव हॉस्पिटल के सर्वेंट रूम में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों का आरोप है कि हॉस्पिटल प्रबंधन ने समय पर सूचना नहीं दी, जिससे शक और गहरा गया है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, शिकायत मिलने पर आगे की जांच की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, आयुष सोमवार देर रात किसी काम से हॉस्पिटल गए थे। रात को वे सर्वेंट रूम में सोने चले गए, लेकिन सुबह तक बाहर नहीं निकले। जब स्टाफ ने आवाज लगाई तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। काफी देर तक खटखटाने के बाद अनहोनी की आशंका में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो आयुष का शव जमीन पर पड़ा मिला।
पुलिस ने कमरे से साक्ष्य एकत्र किए, हालांकि मौके पर किसी तरह की छीना-झपटी या जबरदस्ती के निशान नहीं मिले।
मृतक के रिश्तेदार मनीष जायसवाल ने बताया कि आयुष की पत्नी आरती और तीन बच्चे (दो बेटे, एक बेटी) हैं। परिवार इन दिनों दिवाली पर श्रावस्ती स्थित गांव गया हुआ था, जबकि आयुष चिनहट में किराए पर रहते थे।
हॉस्पिटल के एक कर्मचारी विनीत गुप्ता के मुताबिक, “आयुष रात को करीब 2 बजे घर से हॉस्पिटल लौटे थे। एक मरीज की मौत के बाद उन्होंने डेथ सर्टिफिकेट बनवाया और फिर सुबह 4 बजे के करीब गेस्ट रूम (सर्वेंट रूम) में जाकर लेट गए। इसके बाद किसी ने उन्हें जिंदा नहीं देखा।”
घटना के बाद से हॉस्पिटल प्रबंधन पर लापरवाही और सूचना छिपाने के आरोप लग रहे हैं। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

स्पेशल स्टोरीज