Friday, January 30, 2026
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ मेट्रो संचालन के 8 वर्ष पूरे, 8वां मेट्रो दिवस धूमधाम से...

लखनऊ मेट्रो संचालन के 8 वर्ष पूरे, 8वां मेट्रो दिवस धूमधाम से मनाया गया

लखनऊ, 5 सितंबर। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) ने आज राजधानी में मेट्रो संचालन के 8 वर्ष पूरे होने का जश्न 8वें मेट्रो दिवस के रूप में मनाया। 5 सितंबर 2017 से शुरू हुई मेट्रो सेवाएं अब तक सुरक्षित, तेज, आरामदायक और पर्यावरण अनुकूल यात्रा का प्रतीक बन चुकी हैं और लाखों यात्रियों को आधुनिक शहरी परिवहन का लाभ दे रही हैं।

इस अवसर पर ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो डिपो और हजरतगंज स्टेशन पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। समारोह के मुख्य आकर्षण रहे — देश के सबसे युवा परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव का आगमन, एमडी मेडल अवॉर्ड समारोह, 13 करोड़वें यात्री और GoSmart कार्ड उपयोगकर्ताओं का सम्मान तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां।
ट्रांसपोर्ट नगर डिपो में समारोह की शुरुआत यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव के स्वागत के साथ की। कैप्टन यादव ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए आधुनिक परिवहन व्यवस्था के जरिए राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए यूपीएमआरसी की सराहना की। इस मौके पर निदेशक (वित्त) शील कुमार मित्तल, निदेशक (ऑपरेशंस) प्रशांत मिश्रा और निदेशक (आरएस एवं सिग्नलिंग) नवीन कुमार भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में वर्ष 2024–25 के लिए एमडी मेडल अवॉर्ड्स प्रदान किए गए।
प्रोजेक्ट श्रेणी : गोल्ड – मोहित कुमार सिंह (जूनियर इंजीनियर सिविल), सिल्वर – प्रशांत भार्गव (मैनेजर E&M), ब्रॉन्ज – श्याम सरण पटेल (असिस्टेंट मैनेजर S&T)
परेशंस व रोलिंग स्टॉक श्रेणी : गोल्ड – विनय दुबे (सीनियर एससी/टीओ), सिल्वर – अभिमन्यु कुमार (सेक्शन इंजीनियर ग्रेड-I), ब्रॉन्ज – फरीद खान (एससी/टीओ ग्रेड-I)
टेनेंस श्रेणी : गोल्ड – जूही गुप्ता (जूनियर इंजीनियर S&T), सिल्वर – संजय कुमार पटेल (मेंटेनर ट्रैक), ब्रॉन्ज – हेमेन्द्र प्रजापति (मेंटेनर ट्रैक्शन)
इसके अतिरिक्त मोतीझील मेट्रो स्टेशन (कानपुर) को बेस्ट केप्ट मेट्रो स्टेशन अवॉर्ड और एमडी स्पेशल अवॉर्ड लोकेश माहौर (एसई सिविल) को दिया गया।

हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर आयोजित सार्वजनिक समारोह में कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव ने यात्रियों से संवाद किया और कहा कि लखनऊ मेट्रो ने जनता को समर्पण भाव से सेवाएं देकर शहरी परिवहन में नए मानक स्थापित किए हैं।
इस अवसर पर 13 करोड़वीं यात्री अंजना को ₹2,000 का वाउचर, जबकि GoSmart कार्ड उपयोगकर्ताओं संकल्प यादव, रीति कटियार और गोपाल को क्रमशः ₹2,000, ₹1,500 और ₹1,000 के वाउचर प्रदान किए गए।
र्यक्रम में अदाणी जेम्स स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के छात्रों ने देशभक्ति नाटक और लखनऊ पब्लिक कॉलेज राजाजीपुरम ने “नवाब इन लखनऊ मेट्रो” नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
एमडी सुशील कुमार ने कहा कि यूपीएमआरसी ने बीते 8 वर्षों में सभी प्रमुख मानकों पर उत्कृष्ट उपलब्धियां दर्ज की हैं। गैर-किराया राजस्व में 95% वृद्धि, प्रति यात्री 30% अधिक आय, सिग्नलिंग विश्वसनीयता, ऊर्जा दक्षता और स्टाफ उत्पादकता के क्षेत्र में मिसाल कायम की है। उन्होंने बताया कि नॉर्थ–साउथ कॉरिडोर समय से पहले पूरा किया गया और अब ईस्ट–वेस्ट कॉरिडोर भी समय से पहले पूरा करने का लक्ष्य है, जो पुराने लखनऊ को जोड़ेगा।

स्पेशल स्टोरीज