लखनऊ। भारत के अग्रणी समग्र हेयर हेल्थ ब्रांड त्राया ने लखनऊ में अपनी डिजिटल सीरीज़ ‘होप स्टोरीज़’ का पहला ऑफ़लाइन संस्करण लॉन्च किया। इस सीरीज़ की शुरुआत ऑनलाइन हुई थी, जिसमें त्राया के उपचारों से बाल झड़ने की समस्या पर विजय पाने वाले लोगों की असली कहानियां साझा की जाती रही हैं। अब इसे ऑफ़लाइन लाने का उद्देश्य ग्राहकों से और गहरा व्यक्तिगत जुड़ाव बनाना है। लखनऊ संस्करण में ग्राहकों, मीडिया और इन्फ्लुएंसर्स ने मिलकर हिम्मत और पुनर्विकास की इन सच्ची कहानियों का जश्न मनाया।
त्राया आयुर्वेद, न्यूट्रिशन और डर्मेटोलॉजी को मिलाकर बाल झड़ने की जड़ वजहों का समाधान करता है। फाउंडर सलोनी आनंद ने कहा कि इस पहले ऑफ़लाइन संस्करण की मेजबानी करना उनके लिए बेहद यादगार अनुभव रहा और सीधे लोगों से मिली ऊर्जा ने यह साबित कर दिया कि त्राया का अस्तित्व ग्राहकों को केंद्र में रखने के लिए है। उनका कहना था कि यह थ्री-साइंस अप्रोच सिर्फ़ हेयर लॉस हल करने के लिए नहीं है, बल्कि लोगों को आत्मविश्वास लौटाने और खुद से जुड़ने में मदद करने का प्रयास है।

त्राया ने अपने यूनिक तीन-विज्ञान दृष्टिकोण से हेयर लॉस ट्रीटमेंट का नजरिया बदल दिया है। एक साधारण ऑनलाइन हेयर टेस्ट से शुरुआत कर, यह मूल कारणों की पहचान करता है और उसके आधार पर कस्टमाइज्ड किट और लगातार विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करता है। इस अनोखे समाधान ने लाखों लोगों को राहत दी है और पारंपरिक तरीकों की तुलना में तीन गुना अधिक प्रभावी सिद्ध हुआ है।

लखनऊ ने अन्य शहरों की तुलना में अलग पैटर्न दिखाए हैं। त्राया के शोध के अनुसार, भारत में लगभग 95% लोग पेशेवर मदद नहीं लेते, लेकिन लखनऊ के ग्राहक एक बार ट्रीटमेंट शुरू करने के बाद अनुशासित रहते हैं और लंबी अवधि तक योजना का पालन करते हैं। यही समर्पण लखनऊ को त्राया के सबसे तेज़ी से बढ़ते टियर-2 बाज़ारों में से एक बना रहा है।डॉ लोकेश पमनानी त्राया डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया की पूरी जांच के बाद ही त्राया के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है ।
रत में हेयर हेल्थ अब स्किनकेयर और फिटनेस की तरह एक मुख्यधारा की वेलनेस चिंता बन रहा है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले पांच वर्षों में यह रुझान और मजबूत होगा और त्राया इस परिवर्तन की अगुवाई करता रहेगा।त्राया ने मुहम्मद यासीन, हिमांशु पोरवाल, सूरज कुमार, शैलेन्द्र कुमार को पत्रकारों के सामने फेश किया जिन्होंने अपने अनुभवो को साझा करते हुए बताया की उन्हें त्राया के इस्तेमाल से फायदा हुवा है ।