लखनऊ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर लखनऊ मेट्रो के सहयोग से हजरतगंज मेट्रो परिसर में सामूहिक चित्रण कार्यशाला आयोजित हुई। इस मौके पर चित्रकारों ने कला के माध्यम से दोनों महापुरुषों के विचारों को जीवंत किया।चित्रकारों ने गांधी जी को अहिंसा की रोशनी और शास्त्री जी के नारे ‘जय जवान, जय किसान’ को भविष्य की आशा के रूप में कैनवास पर उकेरा। यह आयोजन दर्शकों के लिए केवल चित्रों का प्रदर्शन नहीं, बल्कि विचारों से संवाद का अनुभव बना।
कार्यशाला में अश्वनी कुमार प्रजापति, मोहन मावा, नीरज बिंद, युवराज, आशीष कश्यप, सुमित, सौरभ मौर्या, कुलदीप, अभिनय सिंह, रितेश कपूर, कुंवर जी वर्मा, शेफाली सोनी, ज्ञानेंद्र कुमार, अमित कुमार, राजीव कुमार रावत, अंकित निषाद और कला समीक्षक भूपेंद्र कुमार अस्थाना समेत कई युवा कलाकारों ने भाग लिया।ळझ् मेट्रो के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि हजरतगंज मेट्रो स्टेशन परिसर में गांधी और शास्त्री जी के चित्र बनाना यात्रियों और नागरिकों के लिए एक अनूठा अनुभव रहा। यह आयोजन कला के माध्यम से देश के इन महान नेताओं को श्रद्धांजलि देने का प्रयास है।आयोजन के संयोजक चित्रकार अश्वनी कुमार प्रजापति ने बताया कि वे और उनके साथी कलाकार समाज में कला के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए गांधी जयंती, लता मंगेशकर और अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में भी इस तरह के आयोजन लगातार करते रहे हैं।