लखनऊ। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लखनऊ के गोमतीनगर स्थित प्रशासनिक कार्यालय और ट्रांसपोर्ट नगर डिपो में भव्य समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के श्री सुशील कुमार ने ध्वजारोहण किया।
अपने संबोधन में प्रबंध निदेशक ने गणतंत्र दिवस की थीम ‘वंदे मातरम’ के 150 गौरवशाली वर्ष पूरे होने का उल्लेख करते हुए कहा कि यह गीत हमें राष्ट्रभक्ति, कर्तव्य और मातृभूमि के प्रति समर्पण की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संवैधानिक दायित्वों को स्मरण करने का अवसर है।
श्री सुशील कुमार ने उत्तर प्रदेश के विकास में शहरी परिवहन की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की प्राप्ति में यूपीएमआरसी की भूमिका उल्लेखनीय होगी। उन्होंने कहा कि भारत वर्तमान में मेट्रो नेटवर्क के मामले में विश्व में तीसरे स्थान पर है और उत्तर प्रदेश मेट्रो सेवाओं के विस्तार के साथ अग्रणी राज्य के रूप में उभर चुका है।
उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान में यूपीएमआरसी द्वारा लखनऊ, कानपुर और आगरा में मेट्रो सेवाएं संचालित की जा रही हैं। भविष्य की योजना के अंतर्गत लखनऊ में 225 किमी, कानपुर में 200 किमी और आगरा में 100 किमी तक मेट्रो नेटवर्क के विस्तार का प्रस्ताव है। इसके अतिरिक्त नोएडा–ग्रेटर नोएडा, वाराणसी और प्रयागराज में 150–150 किमी तथा गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, झांसी, अयोध्या, मथुरा–वृंदावन, अलीगढ़ और सहारनपुर में 50–50 किमी मेट्रो नेटवर्क की योजना बनाई गई है। कुल 1575 किमी के प्रस्तावित नेटवर्क में से लगभग 790 किमी का निर्माण 2035 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि यूपीएमआरसी के सभी मेट्रो सिस्टम वर्तमान में लाभ में हैं और न्यूनतम लागत में अधिकतम राजस्व के साथ टियर–2 शहरों में संचालन दक्षता का राष्ट्रीय मानक स्थापित किया गया है।
समारोह के अंत में उन्होंने बेहतर जीवन स्तर के लिए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। वहीं गणतंत्र दिवस के उल्लास को बढ़ाते हुए हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर स्कूली छात्रों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

