लखनऊ, 18 अक्टूबर 2025।
बीबीडी ग्रुप के प्रेसीडेंट एवं उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन श्री विराज सागर दास ने ज्योति पर्व दीपावली के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी नागरिकों के सुख, समृद्धि एवं उन्नति की कामना की।
श्री दास ने अपने संदेश में कहा कि दीपावली का यह पावन पर्व सबके जीवन में प्रकाश पुंज की तरह खुशहाली लेकर आए और सभी का जीवन आनंद व समृद्धि से परिपूर्ण हो। उन्होंने अपील की कि लोग इस पर्व को पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाएं, लेकिन हानिकारक और खतरनाक पटाखों के प्रयोग से बचें, ताकि वातावरण शुद्ध और सुरक्षित बना रहे।