Tuesday, January 27, 2026
Homeउत्तर प्रदेशपूर्व विधायकों की पेंशन बढ़ोतरी को लेकर वेलफेयर सोसायटी ने जताई नाराजगी

पूर्व विधायकों की पेंशन बढ़ोतरी को लेकर वेलफेयर सोसायटी ने जताई नाराजगी

लखनऊ। पूर्व विधानसभा एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य वेलफेयर सोसायटी की एक आवश्यक बैठक संस्था के अध्यक्ष ओ.पी. सिंह की अध्यक्षता में सिराज मेहदी महासचिव सोसायटी के निवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से सरकार द्वारा पूर्व विधायकों की पेंशन बढ़ोतरी के रूप में मात्र रु 2000 की वृद्धि पर कड़ा विरोध जताया गया। बैठक में कहा गया कि यह निर्णय पूर्व विधायकों की आर्थिक स्थिति का मजाक है और सरकार द्वारा उपेक्षा का प्रतीक है।
बैठक में एक दशक बाद भी पेंशन में सिर्फ़ दो हजार रुपये की वृद्धि को संवेदनहीन और अपर्याप्त बताते हुए कहा गया कि शासन के अधिकारियों ने सरकार को वास्तविक स्थिति से अवगत नहीं कराया। सदस्यों ने कहा कि सरकार को वरिष्ठ लोगों की समस्याओं को देखते हुए प्रदेश के विकास में जोड़ना चाहिए, लेकिन सरकार पूर्व विधायकों की अनदेखी कर रही है।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा और अपनी समस्याओं से अवगत कराएगा।
बैठक में श्रीमती मीता गौतम, श्री अब्दुल्ला मन्नान, डॉ. सिद्धार्थ शंकर, श्री दाऊद अहमद, श्री हरगोविन्द सिंह, श्री शमशेर बहादुर, श्री मोइद अहमद एवं संस्था के संरक्षक इन्सराम अली उपस्थित थे।

स्पेशल स्टोरीज