लखनऊ, 17 सितम्बर 2025 । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जीपीओ स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल पार्क में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर ‘सेवा पखवाड़ा’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पूरा विश्व नए भारत का दर्शन कर रहा है और भारत वैश्विक प्रेरणा का केंद्र बन चुका है।”

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया और सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक पूरे देश में ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत स्वच्छता अभियान, जनजागरूकता कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान जैसे कई रचनात्मक आयोजन होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का जीवन संघर्ष और समर्पण की प्रेरणा देता है। उनका नेतृत्व न केवल भारत के गरीब, किसान, नौजवान और वंचित वर्ग को सशक्त बना रहा है, बल्कि 11 वर्षों में लगभग 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने में भी सहायक सिद्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीरामलला का विराजमान होना, श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का पुनर्निर्माण और महाकाल लोक जैसी परियोजनाएँ डबल इंजन सरकार की विरासत के सम्मान की प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि सेवा पखवाड़े के दौरान ‘स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार’ अभियान हर जनपद में प्रारंभ होगा, जिसमें महिलाओं की स्वास्थ्य जांच और पोषण संबंधी जागरूकता पर जोर दिया जाएगा। 18-19 सितम्बर को प्रत्येक जनपद में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे और जरूरतमंदों को निःशुल्क उपचार मिलेगा।
न्होंने घोषणा की कि 21 सितम्बर को 17 बड़े नगरों में ‘नमो मैराथन’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों युवा फिट इंडिया मूवमेंट से जुड़कर स्वस्थ और विकसित भारत के निर्माण में सहभागी बनेंगे। सेवा पखवाड़े के दौरान स्वच्छता अभियान निरंतर चलाए जाएंगे, 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती और 02 अक्टूबर को गांधी जयंती एवं लालबहादुर शास्त्री जयंती पर विशेष कार्यक्रम और खादी को बढ़ावा देने वाली पहलें आयोजित की जाएंगी।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल और लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

