जौनपुर में नेशनल ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव ऊर्फ छोटू की तलवार से गला काटकर हत्या करने के मुख्य आरोपी ने अपने ग्राम सभा कबीरुद्दीनपुर में बुधवार की सुबह वर्षों पुरानी भूमि संबंधी रंजिश को लेकर 17 वर्षीय ताईक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव उर्फ छोटू की तलवार से सिर धड़ से अलग कर हत्या कर देने के छह आरोपितों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तलवार समेत नौ धारदार शस्त्र बरामद हुए हैं। दो आरोपितों ने गुरुवार को लखनऊ में सरेंडर कर दिया। अन्य तीन आरोपितों की तलाश में पुलिस टीमें संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही हैं।
सीओ केराकत अजीत कुमार रजक ने बताया दर्ज प्राथमिकी में नामजद छह आरोपितों में लालता यादव, उसके दो पुत्र रमेश यादव व राजेश यादव, भाई लाल मोहन यादव, उसका पुत्र सूरज यादव और एक अन्य भतीजा शशांक यादव हैं।
एक भाई के साथ लखनऊ के अलीगंज थाने में सरेंडर कर दिया है।
एक आरोपित गिरफ्तार, पुलिस के हाथ लगी हत्या में इस्तेमाल हुई तलवार, नौ अन्य शस्त्र भी बरामद
ग्राम सभा कबीरुद्दीनपुर में भूमि विवाद में 17 वर्षीय ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की हत्याहुई। पुलिस ने 6 आरोपितों में से 1 को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त तलवार सहित 9 धारदार शस्त्र बरामद किए। दो आरोपितों ने लखनऊ में आत्मसमर्पण किया है। पुलिस अन्य तीन आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है।
मुख्य आरोपित रमेश यादव उसके भाई राजेश यादव दहला देने वाली वारदात के तुरंत बाद लखनऊ भाग गए थे। दोनों ने वहीं गुरुवार को अलीगंज थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने बताया दोनों को लाने के लिए पुलिस टीम लखनऊ रवाना हो गई है। आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पुलिस दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर जौनपुर लेकर आएगी।