Breaking News
17 साल के अनुराग यादव नामक की तलवार से गला काटकर हत्या
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में 40 साल से चल रहे जमीन के विवाद की वजह से एक 17 साल के लड़के का तलवार से सिर काट दिया गया. किशोर की बिलखती मां कटे हुए सिर को गोद में लेकर घंटों बैठी रहीं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीन गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच दशकों पुराना विवाद था. बुधवार को उनके बीच झगड़ा हुआ और यह हिंसक हो गया. रामजीत यादव के 17 वर्षीय बेटे अनुराग के पीछे कुछ लोग दौड़े, जिनमें से एक के पास तलवार थी. उस शख्स ने अनुराग पर तलवार से हमला कर दिया, और उसने तलवार इतनी जोर से घुमाई कि उसका सिर ही धड़ से अलग हो गया।
यूपी के जौनपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर अनुराग यादव नामक युवक की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी गई है. हत्या की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी पुलिस को लगते ही डीएम और एसपी समेत कई थाने की पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. इस सनसनीखेज वारदात से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई है. खबर मिली है कि पुलिस फरार आरोपी के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मृतक अनुराग यादव की फाइल फोटो
ग्राम प्रधान ने बताया कि बगल के ही ग्राम समाज की एक जमीन है, जिसको लेकर काफी दिन से विवाद चल रहा था. उसी को लेकर आज सुबह अनुराग यादव की उसके पड़ोसी ने हत्या कर दी।
मृतक अनुराग यादव की फाइल फोटो
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने बताया कि ‘पड़ोस के ही दो पक्षों में 40 साल से जमीन का विवाद चल रहा है. जिसको लेकर आज युवक की गला काटकर हत्या की गई है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अन्य विधि कार्रवाई की जा रही है.’गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कब्रुद्दीनपुर गांव में आज (बुधवार) सुबह अपने घर के बाहर युवक अनुराग यादव मंजन कर रहा था. आरोप है कि इसी दौरान पड़ोस का एक युवक अपने घर से तलवार लेकर आया और उसने अनुराग की तलवार से ही गर्दन काट कर अलग दी. घटना को अंजाम देकर युवक मौके से फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा ने बताया कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव में लालता यादव और रामजीत यादव के बीच जमीन को लेकर विवाद था. उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे लालता का बेटा रमेश विवादित जमीन पर दीपावली की सफाई की बात कहकर घास साफ कर रहा था कि तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे मना किया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
अनुराग यादव अपने बहनों में एकलौता था. अनुराग यादव राज कॉलेज में इंटर का छात्र था और एक कुशल ताइक्वांडो खिलाड़ी था. उसने चंदौली में इंडो-नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक और नोएडा में ओपन नेशनल में सिल्वर मेडल जीता था।