लखनऊ।भारत की प्रमुख फुल स्टैक इंश्योरेंस कंपनियों में से एक, गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस (डिजिट इंश्योरेंस) को मुंबई में आयोजित हुए प्रतिष्ठित एफई बेस्ट बैंक्स अवार्ड्स 2025 में बेस्ट फिनटेक इंश्योरेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड डिजिट इंश्योरेंस की एमडी एवं सीईओ, जसलीन कोहली को माननीय गृहमंत्री, अमित शाह ने दिया। इस अवसर पर महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री, श्री देवेंद्र फड़नवीस और माननीय उप मुख्य मंत्री, श्री एकनाथ शिंदे मौजूद थे।
इस अवार्ड के बारे में डिजिट इंश्योरेंस की एमडी एवं सीईओ, जसलीन कोहली ने कहा, ‘‘यह सम्मान टेक-आधारित इनोवेशन प्रदान करने पर हमारे निरंतर केंद्रण का प्रमाण है। डिजिट इंश्योरेंस में हम लगातार चुनौतीपूर्ण स्थितियों पर ध्यान केंद्रित करके बीमा के परिवेश में सुधार ला रहे हैं ताकि पारदर्शिता, स्पीड एवं विश्वास के साथ सेवाएं प्रदान की जा सकें। यह अवार्ड हमें ऐसे समाधानों का निर्माण करने का प्रोत्साहन देता है, जो हमारे ग्राहकों और पार्टनर्स को सशक्त बनाएं तथा उद्योग में नए मानक स्थापित करें।’’
डिजिट इंश्योरेंस को बीमा उद्योग में टेक्नोलॉजी का उपयोग करने के इनोवेटिव दृष्टिकोण के लिए सम्मानित किया गया, ताकि प्रक्रियाएं सरल बनें और ग्राहकों को सुगम अनुभव मिल सके। 2017 में अपनी शुरुआत से ही डिजिट इंश्योरेंस द्वारा डिजिटल-फर्स्ट समाधानों, पेपरलेस तथा एआई-संचालित प्रक्रियाओं की मदद से बीमा क्षेत्र में परिवर्तन लाया जा रहा है। कंपनी मोटर, स्वास्थ्य, संपत्ति, दायित्व आदि अनेक उत्पादों का विस्तृत पोर्टफोलियो प्रदान करती है। यह अपनी शुरुआत से भारत में 7 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवाएं दे चुकी है।
यह कंपनी द्वारा जीता गया दूसरा एफई बेस्ट बैंक्स अवार्ड है। साल 2022 में कंपनी ने फिनटेक श्रेणी में यह पुरस्कार जीता था। कंपनी ने सिंगापुर में प्रतिष्ठित एशिया इंश्योरेंस इंडस्ट्री अवार्ड्स 2024 में जनरल इंश्योरेंस कंपनी ऑफ द ईयर का पुरस्कार भी जीता है।
डिजिट इंश्योरेंस ने लगातार मजबूत वृद्धि और इनोवेशन का प्रदर्शन किया है। यह 2021 में भारत की पहली यूनिकॉर्न बनी। 2024 में भारत की दूसरी प्राईवेट जनरल इंश्योरेंस कंपनी थी, जिसे इंडियन स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध किया गया था। ग्राहकों पर केंद्रित फिलॉसफी और अत्याधुनिक डिजिटल टूल्स की मदद से डिजिट इंश्योरेंस लगातार भारत में बीमा खरीदने और उसकी सेवा के अनुभव में परिवर्तन ला रही है।
फाईनेंशल एक्सप्रेस द्वारा आयोजित एफई बेस्ट बैंक्स अवार्ड्स के विजेताओं का चयन एक स्वतंत्र ज्यूरी द्वारा किया जाता है। ईवाई इसका नॉलेज पार्टनर है, जो आरबीआई डेटा और सरकारी मानकों के आधार पर बैंकों, स्मॉल फाईनेंस बैंक्स, फिनटेक और एनबीएफसी के उत्कृष्ट कार्यों की पहचान करता है।