Diwali Lantern
Thursday, November 13, 2025
Homeबिज़नेसबजाज गोगो इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स खरीदने वाले ५१ ग्राहकों को दी गयी गाड़ियो...

बजाज गोगो इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स खरीदने वाले ५१ ग्राहकों को दी गयी गाड़ियो की चाभी

लखनऊ ।दुनिया की सबसे मूल्यवान २-व्हीलर और ३-व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड ने लखनऊ में अपने क्रांतिकारी गोगो इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स के ५१ यूनिट डिलीवर किए। बजाज गोगो को शानदार शुरुआत मिली है, जहां डिलीवरी के पहले ही दिन २०० बुकिंग्स हो चुकी हैं। उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा ईवी मार्केट है, इसलिए लखनऊ गोगो के लॉन्च के लिए सबसे सही जगह है, जो देश के केंद्र में शहरी परिवहन के नए दौर की शुरुआत कर रहा है। ‘गोगो’ नाम ड्राइवरों और उनके तीन पहिया वाहनों के बीच के खास जुड़ाव से प्रेरित है, साथ ही दुनिया भर में ग्राहक तीन पहिया वाहनों को अनौपचारिक रूप से जिस तरह संबोधित करते हैं, उसी से इसकी पहचान बनी है।
बजाज ऑटो ने इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट में बड़ा कदम उठाते हुए बजाज गोगो नाम से एक नया ब्रांड पेश किया है। इस ब्रांड के तहत कंपनी ने पैसेंजर और कार्गो कैटेगरी में ई-ऑटो की एक पूरी सीरीज लॉन्च करने की घोषणा की है। बजाज गोगो फिलहाल तीन वेरिएंट पी५००९, पी५०१२ और पी७०१२ के साथ बाजार में उतारा गया है। कंपनी ने इन वेरिएंट्स के नाम खास तरीके से रखे हैं, जहां ‘पी’ पैसेंजर वेरिएंट को दर्शाता है, पहले दो अंक (५० और ७०) ऑटो के साइज को और आखिरी अंक (९केडब्ल्यूएच, १२केडब्ल्यूएच) बैटरी कैपेसिटी को दर्शाते हैं।
बजाज गोगो को लॉन्चिंग आज लखनऊ में आयोजित एक बड़े समारोह में हुई, बजाज गोगो खरीदने वाले अनेक ग्राहकों को उनकी गाड़ियो की चाभी दी गयी।बजाज ऑटो लिमिटेड के इंट्रा-सिटी बिजनेस यूनिट के प्रेजिडेंट समरदीप सुबंध ने बताया कि बजाज गोगो एक बार फुल चार्ज होने पर २५१ किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। यह सेगमेंट में पहली बार टू-स्पीड ऑटोमैटेड ट्रांसमिशन के साथ आता है, जिससे न केवल इसकी रेंज बेहतर होती है, बल्कि ग्रेडेबिलिटी भी शानदार मिलती है। समरदीप सुबंध ने कहा कि बजाज गोगो इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क स्थापित करेगा। २५१ किमी की शानदार रेंज, अत्याधुनिक फीचर्स और बजाज के भरोसेमंद सर्विस नेटवर्क के साथ यह उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो अधिक कमाई और कम मेंटेनेंस चाहते हैं।

स्पेशल स्टोरीज