Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनार्थ ज़ोन अंतर–विश्वविद्यालय महिला वॉलीबॉल चैम्पियनशिप 2025–26 का समापन समारोह इंटीग्रल यूनिवर्सिटी...

नार्थ ज़ोन अंतर–विश्वविद्यालय महिला वॉलीबॉल चैम्पियनशिप 2025–26 का समापन समारोह इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में सम्पन्न

लखनऊ। इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ में 14 दिसंबर 2025 को नार्थ ज़ोन अंतर–विश्वविद्यालय महिला वॉलीबॉल चैम्पियनशिप 2025–26 का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। यह प्रतियोगिता एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU), नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित की गई। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में पहली बार किसी संस्थान को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर प्राप्त हुआ। इस चैम्पियनशिप में उत्तर भारत के 40 से अधिक विश्वविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दया शंकर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) परिवहन, उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने संबोधन में खेल को चरित्र निर्माण, दृढ़ता और टीम भावना के विकास का सशक्त माध्यम बताया। उन्होंने युवा महिला खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

विश्वविद्यालय के संस्थापक एवं चांसलर प्रो. सैयद वसीम अख्तर ने सभी प्रतिभागी टीमों को बधाई देते हुए उनके खेल–भावना और अनुशासन की सराहना की। मैडम चांसलर श्रीमती अज़रा वसीम ने भी खिलाड़ियों के उत्साह और समर्पण की प्रशंसा की। इस अवसर पर डॉ. राजेश कुमार ढाका, प्रेक्षक, एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज, भी उपस्थित रहे।
चैम्पियनशिप के तहत लीग और नॉक–आउट दौर के मैच बड़े रोचक रहे। 13 दिसंबर को हुए नॉक–आउट मुकाबलों में एलपीयू फगवाड़ा, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, एमडीयू रोहतक, तथा चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मोहाली ने अपने–अपने प्रतिद्वंद्वियों को 3–0 से पराजित किया। लीग चरण में एलपीयू फगवाड़ा ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को 3–1 से तथा चंडीगढ़ विश्वविद्यालय ने एमडीयू रोहतक को 3–2 से हराया। 14 दिसंबर को एलपीयू फगवाड़ा ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय को 3–2 से मात देते हुए अपना विजयी क्रम जारी रखा, जबकि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने एमडीयू रोहतक पर 3–1 से जीत दर्ज की।
अंततः एलपीयू फगवाड़ा चैम्पियन बनी, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मोहाली तृतीय और एमडीयू रोहतक चतुर्थ स्थान पर रही। ये चारों टीमें अब अंतर–क्षेत्रीय (ऑल इंडिया) अंतर–विश्वविद्यालय महिला वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में उत्तर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगी।

इस अवसर पर प्रो. मुनव्वर आलम खालिद, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर; रजिस्ट्रार प्रो. मोहम्मद हारिस सिद्दीक़ी एवं प्रो. सैयद अकील अहमद, निदेशक एचआरडीसी सहित विश्वविद्यालय के अनेक प्राध्यापक एवं छात्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम खेल भावना, अनुशासन और एकता के संदेश के साथ संपन्न हुआ, जिसने नारी शक्ति एवं खेल उत्कृष्टता को एक नया आयाम प्रदान किया। यह आयोजन इंटीग्रल यूनिवर्सिटी की सर्वांगीण विकास और खेल संस्कारों को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा।

स्पेशल स्टोरीज