Thursday, December 12, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसंभल घटना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला

संभल घटना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला

कानपुर। शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर नगर द्वारा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर विगत दिनों सम्भल में हुए मानुसिक कृत्य के खिलाफ आज जिला स्तरीय प्रदेश व्यापी कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत कांग्रेस मुख्यालय,तिलक हाल से मृतकों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए मेस्टन रोड स्थित सुभाष प्रतिमा स्थल तक कैंडल मार्च निकाला गया। जहां प्रार्थना सभा भी आयोजित की गई।

इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए संभल की अमानुषिक घटना को दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय बताते हुए घटना मे मृत व्यक्तियों के लिए संवेदना व्यक्ति की तथा हिंसा में प्रभावित होने वाले लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करने हेतु लोकसभा में विपक्ष के नेता जननायक राहुल गांधी व कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी को घटना स्तर पर न जाने देना सरकार की कुटिल एवं तानाशाही नीति का परिचायक है तथा सरकार द्वारा अपनाया गया यह रवैया लोकतंत्र पर प्रत्यक्ष रूप से हमला है। जिसकी भर्त्सना के साथ हम सभी कांग्रेस जन सरकार को सद्बुद्धि देने की ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।
कैंडल मार्च व प्रार्थना सभा में प्रमुख रूप से सर्वश्री शंकर दत्त मिश्रा ,पवन गुप्ता ,दिलीप शुक्ला,लल्लन अवस्थी, रामगोपाल उत्तम, रवि शंकर तिवारी, शांतनु दीक्षित, नीरज द्विवेदी, संजय बाथम ,रामजी दुबे, हरीश गुप्ता चंद्रमणि मिश्रा शकील मंसूरी, रम्मू मिश्रा, मुन्ना खान, शकील अहमद, शशांक श्रीवास्तव, शुभम जायसवाल, फु जैल अंसारी, आनंद अवस्थी, राजकिशोर वर्मा, आर बी पाल, गुफरान अहमद चांद, अफजाल अहमद चांद, संजय शिखर, राजेंद्र गौड़ मंझले ,संदीप निषाद, अबरार ,राकेश द्विवेदी ,मुकेश वाल्मीकि ,अरुण वाल्मीकि ,रवि बाजपेई, राहुल वर्मा ,मनु वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

स्पेशल स्टोरीज