लखनऊ।डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में एवेन्सिस ५.० के अंतर्गत रविवार, १४ दिसंबर को मिनी स्टेडियम में फैकल्टी स्पोर्ट्स डे एवं पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. सी. एम. सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. सी. एम. सिंह ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा कि स्वस्थ जीवनशैली के लिए खेल अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने नियमित शारीरिक गतिविधि को तनावमुक्त, सक्रिय और संतुलित जीवन का आधार बताया तथा सभी को खेलों को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के फैकल्टी सदस्यों ने छात्रों के साथ मिलकर कई खेल प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे आयोजन में खेल भावना, आपसी सौहार्द और ऊर्जा का अद्भुत वातावरण देखने को मिला। फैकल्टी और छात्रों ने साथ-साथ खेलों का आनंद लेते हुए एवेन्सिस ५.० के इस विशेष आयोजन को यादगार बना दिया।
समारोह के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने वाला रहा, बल्कि फैकल्टी और छात्रों के बीच आपसी जुड़ाव एवं टीम भावना को भी सशक्त करने वाला सिद्ध हुआ।

