Tuesday, December 3, 2024
Homeबिज़नेसफ्लिपकार्ट ने मध्य प्रदेश में अपनी सप्लाई चेन क्षमता को बढ़ाया

फ्लिपकार्ट ने मध्य प्रदेश में अपनी सप्लाई चेन क्षमता को बढ़ाया

लखनऊ। भारत के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने अत्याधुनिक फुलफिलमेंट एवं सॉर्टेशन सेंटर खोला है। यह सेंटर 1.59 लाख वर्ग फीट में बना है। इस रणनीतिक निवेश से राज्य में डिलीवरी की गति तेज होगी, स्थानीय स्तर पर 600 से ज्यादा रोजगार सृजित होंगे और राज्य के सभी पिन कोड तक डिलीवरी सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी। इंदौर मध्य प्रदेश में खोला गया यह सेंटर बुनियादी ढांचे के विकास और स्थानीय प्रगति को लेकर फ्लिपकार्ट की प्रतिबद्धता को दिखाता है। सेंटर की लॉन्चिंग के मौके पर सांसद शंकर लालवानी, फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर रजनीश कुमार व अन्य प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे। यह सेंटर मध्य प्रदेश में विस्तार करने के फ्लिपकार्ट के प्रयासों की दिशा में उल्लेखनीय कदम है।

इस अवसर पर फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर श्री रजनीश कुमार ने कहा फ्लिपकार्ट पूरे भारत में समावेशी विकास और डिजिटल सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। स्थानीय समुदायों संग हमारे जुड़ाव के साथ-साथ इंदौर, मध्य प्रदेश में नए फुलफिलमेंट सेंटर की लॉन्चिंग सतत विकास को बढ़ावा देने, एमएसएमई को समर्थन देने और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन की हमारी प्रतिबद्धता दिखाती है। स्थानीय समुदायों को जरूरी टूल्स, बाजार तक पहुंच और मजबूत सप्लाई चेन से लैस करते हुए हम उन्हें सतत आजीविका के सृजन में मदद कर रहे हैं और भारत के व्यापक आर्थिक विकास में सक्रियता से भूमिका निभा रहे हैं।’
अहिल्याबाई होल्कर सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में माननीय सांसद श्री शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि जब तक महिलाएं सशक्त नहीं होगी तब तक देश आगे नहीं बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का विजन है कि हमारे देश की आधी आबादी आत्मनिर्भर बने। इसके लिए उन्हें डिजिटली तौर पर मजबूत होना होगा। श्री लालवानी ने फ्लिपकार्ट की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से निश्चित तौर पर हमारी माताएंकृबहनें मजबूत होगी और आत्मनिर्भर बनकर देश के विकास में सहभागी बनेगी।
एडवांस्ड कन्वेयर ऑटोमेशन टेक्नोलॉजी से लैस नया एफएससी 1.59 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में फैला है। महीने में 1.8 करोड़ से ज्यादा ऑर्डर्स को डिसपैच करने की क्षमता वाला यह सेंटर मध्य प्रदेश के हर पिन कोड पर डिलीवरी की गति को तेज करेगा। इस सेंटर के खुलने से 600 से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित होंगे, जिसमें समावेश का ध्यान रखते हुए 100 से ज्यादा महिला कॉन्ट्रैक्टर्स और 11 दिव्यांगजनों की नियुक्ति की जाएगी।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के साथ साझेदारी में फ्लिपकार्ट ने अपनी फ्लिपकार्ट समर्थ पहल के तहत श्री शंकर लालवानी की उपस्थिति में इंदौर में 70 से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं और स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के लिए कार्यशाला भी आयोजित की। इस पहल के माध्यम से फ्लिपकार्ट के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म तक पहुंच प्रदान करते हुए, सतत आजीविका को बढ़ावा देते हुए और डिजिटल समावेश के माध्यम से स्थानीय समुदायों को सशक्त किया गया।
फ्लिपकार्ट लगातार मध्य प्रदेश में अपनी उपस्थिति को मजबूत कर रहा है। इसके प्लेटफॉर्म पर मध्य प्रदेश के 42,000 से ज्यादा सेलर्स जुड़े हैं। मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम और खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के साथ साझेदारी करते हुए फ्लिपकार्ट ने स्थानीय उद्यमों के लिए अपने समर्थन को और भी मजबूती दी है।

स्पेशल स्टोरीज