Wednesday, December 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकेजीएमयू के चार डॉक्टरों को नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज की प्रतिष्ठित...

केजीएमयू के चार डॉक्टरों को नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज की प्रतिष्ठित फैलोशिप से सम्मानित किया गया

लखनऊ, 9नवम्बर 2025।
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू), लखनऊ के लिए गर्व का क्षण — नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज (इंडिया) ने विश्वविद्यालय के चार वरिष्ठ चिकित्सकों को अपनी प्रतिष्ठित फैलोशिप (Fellowship) से सम्मानित किया है।
फैलोशिप प्राप्त करने वाले चिकित्सक हैं —प्रो. राजीव गर्ग, विभागाध्यक्ष, श्वसन रोग (Respiratory Medicine),प्रो. आनंद पांडे, विभागाध्यक्ष, बाल शल्य चिकित्सा (Pediatric Surgery),प्रो. शालिनी गुप्ता, विभागाध्यक्ष, ओरल पैथोलॉजी (Oral Pathology),डॉ. अखिलानंद चौरसिया, विभागाध्यक्ष, ओरल रेडियोलॉजी (Oral Radiology),इसके अलावा, नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज ने केजीएमयू के पाँच अन्य डॉक्टरों को मेंबरशिप (Membership) से भी सम्मानित किया है। इनमें शामिल हैं —डॉ. गीता यादव, डॉ. तीरथराज, डॉ. श्रुति, डॉ. श्वेता और डॉ. सुमैरा।नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज (इंडिया) भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक राष्ट्रीय नोडल एजेंसी है, जो मेडिकल और पैरामेडिकल पेशेवरों के लिए सतत चिकित्सा शिक्षा (Continuing Medical Education) को बढ़ावा देती है। यह संस्थान भारत सरकार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति और योजनाओं से संबंधित विषयों पर परामर्श प्रदान करता है।
केजीएमयू की कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने सभी नए फैलोज़ और मेंबर्स को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि —
“यह उपलब्धि न केवल केजीएमयू के लिए गौरव की बात है, बल्कि यह इस बात का प्रमाण भी है कि हमारे शिक्षकों और चिकित्सकों ने चिकित्सा शिक्षा, शोध और जनसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है। मुझे गर्व है कि हमारे संकाय सदस्य चिकित्सा जगत में देशभर में केजीएमयू की पहचान को और ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।”
इस सम्मान के साथ केजीएमयू ने एक बार फिर यह साबित किया है कि संस्था न केवल चिकित्सा सेवा में अग्रणी है, बल्कि शिक्षा, अनुसंधान और राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति निर्माण में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।

स्पेशल स्टोरीज