Thursday, November 21, 2024
Homeस्वास्थ्यके०जी०एम०्यू० में नये जॉच केन्द्र एवं बायोकेमिस्ट्री एण्ड इम्यूनोलॉजी लैब का उद्घाटन

के०जी०एम०्यू० में नये जॉच केन्द्र एवं बायोकेमिस्ट्री एण्ड इम्यूनोलॉजी लैब का उद्घाटन

लखनऊ।किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ में स्थित बायोकेमिस्ट्री विभाग, के०जी०एम०यू० के द्वारा संचालित जाँच की सुविधाओं का विस्तार किया गयाजिसके अन्तगत मरीजों के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए ओल्ड ओ०पी०डी० (प्रानी विल्डिंग)के ग्राउण्ड फ्लोर पर स्थापित नये केन्द्रध एवं कांउटर, क्लीनिकल बायोकेमिस्ट्री एण्ड इम्यूनोलॉजी लैबका उद्घाटन के०जी०एम०यू० की कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद द्वारा किया गया।

इस शुभ अवसर पर बायोकेमिस्ट्री विभागाध्यक्ष डा० कल्पना सिंह ने बताया किके०जी०एम०यू० को एन०एम०सी० मापदण्ड के अनुसार उच्चतम गुणव्ता परक डायन्नोस्टिकसुविधाओं की कड़ी में यह एक श्ेष्ठ प्रयास है, जो के०जी०एमध्यू० के द्वारा सतत् रूप से पहलेभी किया जाता रहा है। क्ीनिकल बायोकेमिस्ट्री के जीदएम०यू० मरीजों के लिए उत्कृष्ट समयवद्धजॉच सुविधओं के लिए सदैव तद्पर एवं उत्तरदायी है।

वायोकोमिस्ट्री पोस्ट् ग्रेजुष्ट विभाग, के०जी०एम०यू० वर्तमान में आई ्सी०यू० स्टैट लैब(गाधी वाड), शताब्दी हास्पिटल फेज-२ और विभागीय क्लीनिकल लैब में उच्च गुणवत्ता कीबायोकोमिस्ट्री जॉँच और सुविधाएं विगत कई वर्षों से देता रहा है और अब ओ०पी०डी० में भीजॉँच की सुविधा होने से दूर दराज से आये मरीजों को बेहतर और त्वरित जॉँच मिल सकेगी।इस अवसर पर के०जी०एम०्यू० के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० बी०के० ओझा, चिकित्साअधीक्षक डा० सुरेश कुमार तथा इंचार्ज ओदपीदडी० डा० कुलरंजन सिंह के अतिरिक्त विभाग केसभी शिक्षक, सीनियर रेजीडेण्ट और पी०जी० छात्रों के साथ-साथ कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

स्पेशल स्टोरीज