Tuesday, December 3, 2024
Homeस्वास्थ्यकेजीएमयू को फिक्की हेल्थ केयर एक्सीलेंस अवार्ड मिला

केजीएमयू को फिक्की हेल्थ केयर एक्सीलेंस अवार्ड मिला

लखनऊ।कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद के मार्गदर्शन में, केजीएमयू, लखनऊ ने लगातार दूसरे वर्ष ५ नवंबर २०२४ को इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार समारोह में ‘प्रशिक्षण और कौशल विकास’ श्रेणी में उत्कृष्टता के लिए फिक्की हेल्थ केयर एक्सीलेंस अवार्ड जीता है। २०० से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनका मूल्यांकन प्रतिष्ठित जूरी के पैनल द्वारा योग्यता के आधार पर किया गया। यह पुरस्कार यूपीटीएसयू-आईएचएटी के सहयोग से क्षेत्रीय संसाधन प्रशिक्षण केंद्र के हिस्से के रूप में आपातकालीन प्रसूति और नवजात प्रशिक्षण में एफआरयू/जिला अस्पतालों में चिकित्सा अधिकारियों के कौशल प्रशिक्षण में उत्कृष्टता के लिए जीता गया था। इस प्रशिक्षण में प्रसूति एवं स्त्री रोग, बाल रोग, सामुदायिक चिकित्सा और एनेस्थिसियोलॉजी विभागों द्वारा मॉडलों पर सिमुलेशन के साथ-साथ नियमित अंतराल पर सिखाए जाने वाले कौशल का एक सेट शामिल है

। इसके बाद, सुविधा में ऑन-साइट मेंटरिंग की जाती है। यह परियोजना लखनऊ और उसके आसपास के पांच जिला अस्पतालों में चलाई जा रही है। इस परियोजना का नेतृत्व केजीएमयू की नोडल डॉ. अंजू अग्रवाल, केजीएमयू की सह-नोडल डॉ. स्मृति अग्रवाल और यूपीटीएसयूआईएचएटी की नोडल डॉ. सीमा टंडन कर रही हैं। इस परियोजना ने गर्भवती महिलाओं और नवजात्ा शिशुओं के रेफरल को कम करने और मातृ एवं नवजात स्वास्थ्य संकेतकों में सुधार लाने में महत्वपूर्ण परिणाम दिखाए हैं। पिछले साल भी केजीएमयू को रोगी सेवा वितरण में उत्कृष्टता के लिए फिक्की पुरस्कार मिला था। केजीएमयू, लखनऊ काकुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने अनुकरणीय कार्य के लिए पूरी टीम को बधाई दी।

स्पेशल स्टोरीज