Thursday, October 16, 2025
Homeमनोरंजनलालू का बड़ा राजनीतिक दांव: करिश्मा राय और खेसारी लाल यादव की...

लालू का बड़ा राजनीतिक दांव: करिश्मा राय और खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा को मिला टिकट, महागठबंधन में बढ़ी हलचल

पटना, 16 अक्टूबर 2025।राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा राजनीतिक दांव खेला है। पार्टी ने परसा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती डॉ. करिश्मा राय और छपरा सीट से भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी को टिकट देकर सियासी समीकरणों में नई हलचल पैदा कर दी है।
करिश्मा राय पेशे से डेंटिस्ट हैं और तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय की चचेरी बहन हैं। वहीं, खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी के चुनाव लड़ने की खबर की पुष्टि खुद उनके प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने बुधवार (15 अक्टूबर) को की। उन्होंने बताया कि चंदा देवी फिलहाल मुंबई में हैं और गुरुवार (16 अक्टूबर) को पति खेसारी के साथ पटना आएंगी, जहां आधिकारिक रूप से उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की जाएगी।
इसी बीच खेसारी लाल यादव ने भी मीडिया से कहा कि वे चाहते हैं कि उनकी पत्नी चुनाव मैदान में उतरें। उन्होंने कहा, “मैं पिछले चार दिनों से उन्हें मनाने की कोशिश कर रहा हूं। अगर वो मान गईं तो हम नामांकन दाखिल करेंगे, नहीं तो मैं केवल प्रचार करूंगा और भैया तेजस्वी यादव को जिताने की कोशिश करूंगा।”
उधर, महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर मंथन तेज हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष और प्रभारी बुधवार की शाम दिल्ली से पटना पहुंचे और 11 प्रत्याशियों को सिंबल सौंपे। कांग्रेस ने शिव प्रकाश गरीब दास को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि सीपीआई ने अवधेश कुमार को पहले ही सिंबल दे दिया था।

स्पेशल स्टोरीज