Diwali Lantern
Thursday, November 13, 2025
Homeबिज़नेसभारतीय रैपर मेलो डी और खानज़ादी का अंतरराष्ट्रीय धमाका

भारतीय रैपर मेलो डी और खानज़ादी का अंतरराष्ट्रीय धमाका

नया ट्रैक ‘तक धिन’ बना डांस फ्लोर सेंसेशन

लखनऊ 16 अक्टूबर 2025:‘भूल भुलैया 2’ का टाइटल ट्रैक, ‘पैसा है तो’ और ‘ड्रंक एन हाई’ जैसी हिट्स देने वाले भारतीय रैपर मेलो डी अब अपने नए अंतरराष्ट्रीय सहयोग ‘तक धिन’ के साथ संगीत की एक नई दिशा पेश कर रहे हैं। इस गाने में खानज़ादी की दमदार आवाज़ और स्टाइलिश परफॉर्मेंस ने जबरदस्त ऊर्जा भर दी है, जबकि इसका निर्माण स्वीडिश म्यूजिक जोड़ी पैटर एंड विलियम ने किया है।
‘तक धिन’ पूरी तरह से एनर्जी से भरा एक डांस ट्रैक है, जिसकी पहली बीट से ही यह श्रोताओं को अपनी ओर खींच लेता है। तेज़ रफ्तार बीट्स, आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक साउंड और मेलो डी के सिग्नेचर फ्लो ने इसे एक अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया है। यह ट्रैक मुंबई से लेकर स्टॉकहोम तक हर डांस फ्लोर पर गूंजने को तैयार है।
मेलो डी ने कहा—“तक धिन की ऊर्जा सीधे दिमाग पर असर करती है। मैं हमेशा ऐसा ट्रैक बनाना चाहता था जो पहली ही ताल में लोगों के दिलो-दिमाग पर छा जाए। खानज़ादी के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा—उनकी एनर्जी ने गाने को और ऊंचाई दी। मुझे यकीन है कि यह गाना हर जगह गूंजेगा।”
वहीं खानज़ादी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा—“मेरे लिए तक धिन शुद्ध फायरपॉवर है। हमें पता था कि यह गाना सीधे लोगों के दिमाग को हिट करेगा। मेलो डी के साथ हमारी कैमिस्ट्री ने इस ट्रैक को और जीवंत बना दिया। इसकी धुन और विज़ुअल्स इतने एनर्जेटिक हैं कि आप खुद को थिरकने से नहीं रोक पाएंगे।”
वीडियो में मेलो डी और खानज़ादी ने ब्लैक और रेड आउटफिट्स में एक धमाकेदार अंदाज पेश किया है। उनकी कैमिस्ट्री और विज़ुअल अपील गाने को और विस्फोटक बना देती है। शानदार कोरियोग्राफी और हाई-एनर्जी मूव्स इसे एक विज़ुअल ट्रीट बना देते हैं।
गीत के बोल मेलो डी ने लिखे हैं, जबकि प्रोडक्शन का जिम्मा पीटर एंड विलियम की जोड़ी ने संभाला है। इस गाने में मेलो डी का स्वैग और खानज़ादी का करिश्मा मिलकर एक ऐसा मिक्स तैयार करते हैं, जो हर प्लेलिस्ट, डांस फ्लोर और जिम ट्रैकलिस्ट में जगह बनाने वाला है।
‘तक धिन’ केवल एक गाना नहीं, बल्कि एक लाउड, बोल्ड और एनर्जेटिक लाइफ़स्टाइल का प्रतीक है — जो सुनने वालों को बीट दर बीट झूमने पर मजबूर कर देता है।

स्पेशल स्टोरीज