लखनऊ।लखनऊ के सआदतगंज थाने में दो महिलाओं ने अपने अपने शौहर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि दोनों के शौहर एक ही हैं तब पुलिस ने मंजर अली का फोन को सर्विलांस पर लगा कर पता लगाया तो पता चलाजनाब गोंडा जिले में हैं,पुलिस ने उन्हें गोंडा से एक खातून के घर से बरामद किया,
बाद में पता चला वो उनकी तीसरी बेगम हैं।