लखनऊ। राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (NLUs) में प्रवेश के लिए आयोजित क्लैट 2026 परीक्षा के परिणामों में लीगलएज (बाय टॉपरैंकर्स) ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता और भरोसेमंद मार्गदर्शन को सिद्ध करते हुए लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। लीगलएज लखनऊ के कुल 30 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट रैंक प्राप्त कर न केवल अपने सपनों को साकार किया, बल्कि शहर का नाम भी रोशन किया।लीगलएज के मार्गदर्शन में शौर्य वर्धन त्रिवेदी ने ऑल इंडिया रैंक (एआईआर) 78, देवांश वर्मा ने एआईआर 192, कुशल राय श्रीवास्तव ने एआईआर 285, रिभव कृष्णा ने एआईआर 283, अर्नव ने एआईआर 431, गौरी मिश्रा ने एआईआर 461, अपूर्वश्री ने एआईआर 561, शौर्य प्रताप सिंह ने एआईआर 611, राघव निगम ने एआईआर 615, अरीजीत सिंह ने एआईआर 784 प्राप्त की।
वहीं श्रेणीवार रैंकिंग में अपूर्वश्री ने ओबीसी श्रेणी में एआईआर 39 और दिव्यांश यादव ने ओबीसी श्रेणी में एआईआर 187 हासिल कर उल्लेखनीय सफलता दर्ज की।
इस खास मौके पर लीगलएज लखनऊ के निदेशक विशाल शर्मा ने कहा कि इस वर्ष लीगलएज के छात्रों ने एआईआर 1, एआईआर 2 और एआईआर 3 प्राप्त किए हैं तथा टॉप 10 में कुल 7 रैंक हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है। यह उपलब्धि किसी संयोग का परिणाम नहीं है। संस्थान अब तक 7 बार एआईआर 1 दे चुका है।

