लखनऊ।१० दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव के षष्ठम् दिवस पर गोविंद बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन में लोकगीत, संगीत और नृत्य की ऐसी मनमोहक प्रस्तुतियाँ हुईं, जिन्होंने गोमा तट की शाम को सुरमई रंगों से भर दिया। नाचेगा भारत, वॉयस ऑफ उत्तराखंड, झोड़ा-समूह लोकनृत्य, डांस उत्तराखंड डांस (जिसमें गैर-उत्तराखंडी टीमें भी शामिल रहीं) और छपेली फोक नृत्य की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

रु. ३.५ लाख की इनामी राशि वाली ये प्रतियोगिताएं प्रतिभागियों और दर्शकों दोनों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। इन प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में महापरिषद के पूरन सिंह जीना और महेंद्र सिंह गैलाकोटी सहित उनकी सांस्कृतिक टीम का बड़ा योगदान रहा। उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक नीरज चुफाल ने भी अपनी टीम के साथ शानदार प्रस्तुति देकर महोत्सव में जान डाल दी।महोत्सव के छठे दिन हजारों लोग पहुंचे। भीड़ देखकर यह महसूस हुआ कि कार्यक्रम के लिए और बड़ा स्थल होता तो और भी बेहतर होता।

मीडिया प्रभारी राजेंद्र सिंह कनवाल ने बताया कि यहां उपलब्ध उत्पाद खास और पारंपरिक हैं, जिनकी लोगों में अच्छी पहचान है। उन्होंने उत्तराखंडी जड़ी-बूटियों और खाद्य पदार्थों जैसे गहत की दाल, पत्थर जड़ी, काले भट्ट, पहाड़ी पिसी नूण और भंगिरा बीज के स्वास्थ्य लाभ भी बताए।
शाम के कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनिल कुमार (महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक), राजीव रावत (उप महाप्रबंधक), गोपाल सिंह भण्डारी (सलाहकार, उत्तराखंड महापरिषद) तथा विशिष्ट अतिथि संजय कुमार सिंह (वरिष्ठ मंडल प्रबंधक, एलआईसी), फूड मैन डॉ. विशाल सिंह और महापरिषद पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया।
दिन में २ बजे से स्वास्थ्य संबंधी चर्चाएँ हुईं, जिनमें डॉ. पूर्णिमा, डॉ. अनीता नेगी, डॉ. स्वपना, डॉ. शिखा और डॉ. रागिनी ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।महिला शाखा द्वारा मातृशक्ति की म्यूजिकल चेयर रेस आयोजित की गई, जिसमें ४५ प्रतिभागियों ने भाग लिया। तीन चरणों में हुए मुकाबले की विजेता क्रमशः दीपा जोशी, अलका सक्सेना और रागिनी कश्यप रहीं।बाल दिवस पर बच्चों ने मंच पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए और उन्हें टॉफियाँ वितरित की गईं।
सायं ०५ः०० बजे से- आज की स्टार नाईट में उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध गायक श्री नीरज चुफाल (बंदे की बाना, म्यर झुमके रगो बक्सा में तथा मधु मधु है रे सरा पहाड़ा के मशहूर गायक) की टीम की प्रस्तुतियों से धमाल मचाया तथा दर्शकों को उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू कराया ।
झोड़ा प्रतियोगिता के द्वितीय राउण्ड में पहुँचे चार दलों की प्रस्तुति – उत्तराखण्ड जन कल्याण समिति विकासनगर नेतृत्व हेमा तिवारी, देवभूमि वृन्दावन जनसरोकार समिति पीजीआई वृन्दावन क्षेत्र-नेतृत्व प्रेम सिंह बिष्ट, बृह्मकमल सांस्कृृतिक एवं सामाजिक समिति इन्दिरानगर विस्तार नेतृत्य माया बिष्ट, सुगामऊ नेतृत्व सवीता बिष्ट।नाचेगा भारत द्वितीय राउण्ड में पहुँचे तीन दलों की प्रस्तुति – देवभूमि वृन्दावन जनसरोकार समिति पीजीआई वृन्दावन क्षेत्र- प्रेम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में, लीरिक एकेडमी ऑफ म्यूजिक- मनीद्य त्रिपाठी एवं अनीता सिंह के नेतृत्व में, नुपुर संस्था महानगर – विभा नौटियाल के नेतृत्व में।डांस उत्तराखण्ड डांस सीजन-४ द्वितीय राउण्ड में पहुंचे चार दलों की प्रस्तुति-देवभूमि वृन्दावन जनसरोकार समिति पीजीआई वृन्दावन क्षेत्र- प्रेम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में, नया सवेरा फाउण्डेशन नीलमत्था-पिंकी नौटियाल के नेतृत्व में, यूथ सांस्कृतिक समिति, गोमती नगर-सार्थक रावत के नेतृत्व में, सृजन ग्रुप चिनहट- सुनीता रावत एवं राजेश्वरी रावत के नेतृत्व में।उपरोक्त तीनों प्रतियोगियों के सभी दलों के कलाकारों ने अपने नृत्य कौशल का खूबसूरत प्रदर्शन कर अगले राउंड में जगह बनाने की कोशिश की।

