लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा एक-दिवसीय ‘कॅरियर डे’ का आयोजन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कक्षा ९ से १२ तक के छात्रों ने कॅरियर विशेषज्ञों की सलाह व मार्गदर्शन प्राप्त किया, साथ ही अपनी रुचि के अनुसार कोर्स का चुनाव करना एवं स्वयं को उसके लिए तैयार करना व लक्ष्य प्राप्ति के लिए पूरी योजना बनाने का पाठ भी पढ़ा। इस अवसर पर विभिन्न विषय विशेषज्ञों व शिक्षाविदों ने पैनल डिस्कशन, विशेषज्ञ वार्ता एवं व्यक्तिगत परामर्श के माध्यम से छात्रों को विभिन्न कॅरियर विकल्पों पर विस्तार से जानकारी दी।
कई अन्य प्रख्यात हस्तियों ने भी छात्रों को अलग-अलग कॅरियर विकल्पों पर विस्तृत जानकारी देते हुए उनका मार्गदर्शन किया, जिनमें सी.ए. देवेश अग्रवाल, आई.सी.ए.आई., लखनऊ, श्रीमती रूपाली बख्शी, असिस्टेन्ट मैनेजर, एंग्लो ईस्टर्न शिप मैनेजमेंट, डा. शांभवी सिन्हा, एसोसिएट प्रोफेसर, यू.पी.ई.एस., अमित गुप्ता, असिस्टेन्ट जनरल मैनेजर, रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया, डा. अनिल गायकवाड़, चीफ साइन्टिस्ट, फर्माकोलॉजी, सी.डी.आर.आई., अभिषेक श्रीवास्तव, एच.आर. हेड, टी.सी.एस., मेजर राजेश आर.बी., ४ गढ़वाल राइफल्स रेजीमेन्ट, प्रो. क्षितिज अवस्थी, एसोसिएट प्रोफेसर, आई.आई.एम., लखनऊ, श्री संदीप वर्मा, एसोसिएट जनरल मैनेजर, एच.सी.एल. एवं
सी.एस. मनीष कुमार मिश्रा, पूर्व चेयरमैन, इन्स्टीट्यूट ऑफ कम्पनी सेक्रेटरीज ऑफ इडिया आदि प्रमुख थे।
सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स श्री ऋषि खन्ना ने बताया कि यह कैरियर डे उन छात्रों को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया जो बारहवीं के बाद जीवन के एक नये पड़ाव की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।