लखनऊ । लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल और समाजवादी आन्दोलन के पुरोधा आचार्य नरेन्द्र देव की जयंती आज समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय, लखनऊ सहित प्रदेश भर में सादगी से मनाई गई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की ओर से पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी ने उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर नमन किया।
इस अवसर पर आधुनिक भारत के निर्माता, भारत रत्न से सम्मानित लौहपुरूष सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला गया। महान समाजवादी चिंतक एवं समाजवादी आंदोलन के महानायक आचार्य नरेन्द्र देव जी के जीवन दर्शन को प्रेरणाप्रद बताया गया।
कार्यक्रम में सर्वश्री अनिल प्रधान पटेल विधायक, अवलेश कुमार सिंह, राज कुमार मिश्र कोषाध्यक्ष, डॉ0 देवेन्द्र पटेल, राधेश्याम सिंह, महेश कुमार वर्मा, जावेद अली, संजय चौधरी, मो0 असद तथा इन्द्रजीत तोमर आदि पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
समाजवादी चिंतक स्वतंत्रता संग्राम के नायक आचार्य नरेंद्र देव जी की 135वीं जयंती के अवसर पर लखनऊ में उनकी गोमती किनारे स्थित समाधि स्थल पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई आचार्य नरेंद्र देव जी की समाधि पर मुख्य रूप से लखनऊ मध्य के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री रविदास मेहरोत्रा, कार्यक्रम की आयोजिका आचार्य नरेंद्र देव जी की पौत्र वधू श्रीमती मीरा वर्धन, श्री यषवर्धन, पौत्र देवक वर्धन, समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष श्री फकीर सिद्दीकी, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव श्री यामीन खान, फिदा हुसैन अंसारी, आचार्य नरेंद्र देव, समाजवादी संस्थान के सदस्य श्री सुरेंद्र विक्रम सिंह, नगर महासचिव इरशाद गुड्डू, सचिव डॉ मोहम्मद सगीर, श्री प्रदीप कनौजिया, श्री प्रदीप शर्मा, श्री जुनैद अहमद खान डॉक्टर, श्री विजय वाल्मीकि, श्री विजय सिंह यादव, श्री विनोद शंकर चौबे, श्री नवीन तिवारी एवं श्री राजेश सिंह ने आचार्य नरेंद्र जी की समाधि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की तथा मोती महल मेमोरियल सोसायटी के परिसर में श्री संदीप पांडे, प्रोफेसर रमेश दीक्षित, श्रीमती वंदना मिश्रा, श्री रविदास मेहरोत्रा, नवीन तिवारी ने अपने विचार व्यक्त किये।