Monday, October 6, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकेजीएमयू में पोषण माह और सेवा पखवाड़ा सम्पन्न, महिलाओं के लिए विशेष...

केजीएमयू में पोषण माह और सेवा पखवाड़ा सम्पन्न, महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य सेवाएं

लखनऊ।किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग द्वारा 17 सितम्बर से 30 सितम्बर तक सेवा पखवाड़ा तथा पूरे सितम्बर माह को पोषण जागरूकता माह के रूप में मनाया गया। यह आयोजन विभागाध्यक्ष एवं पल्मोनरी रिहैबिलिटेशन सेंटर के संस्थापक प्रभारी डाॅ. सूर्यकान्त के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
डाॅ. सूर्यकान्त ने बताया कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस-5) के अनुसार भारत की लगभग 57 प्रतिशत महिलाएं एनीमिया से ग्रस्त हैं और उत्तर प्रदेश में यह समस्या और भी गंभीर है। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए विभाग की ओर से महिलाओं को विशेष स्वास्थ्य व पोषण सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। इसमें निःशुल्क फेफड़ों की जांच (पीएफटी), परामर्श व उपचार, पोषण पोटली वितरण, टीबी पीड़ित महिलाओं का डाट्स केंद्र पर पंजीकरण और दीर्घकालिक श्वसन रोगों से पीड़ित महिलाओं के लिए निःशुल्क पल्मोनरी रिहैबिलिटेशन की सुविधा शामिल रही।
इस दौरान विभाग ने एक गांव और स्लम एरिया को भी टीबी मुक्त बनाने हेतु गोद लिया। साथ ही “निःक्षय मित्र” कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक 1500 से अधिक पोषण पोटलियां टीबी रोगियों को वितरित की गईं और 50 से अधिक महिलाओं को पोषण भत्ता भी उपलब्ध कराया गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर महिलाओं के लिए टीबी एवं पोषण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा फल वितरण भी किया गया।
कुलपति केजीएमयू डाॅ. सोनिया नित्यानंद ने रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि नारी स्वास्थ्य से ही परिवार स्वस्थ और सशक्त बन सकता है।
सेवा पखवाड़ा और पोषण माह के सफल आयोजन में डाॅ. अंकित कुमार, डाॅ. शिवम श्रीवास्तव, डाॅ. प्रकृति मिश्रा, डाइटिशियन दिव्यानी गुप्ता, पवन कुमार पांडे सहित विभागीय शिक्षकों डाॅ. एस.के. वर्मा, डाॅ. आर.ए.एस. कुशवाहा, डाॅ. संतोष कुमार, डाॅ. राजीव गर्ग, डाॅ. दर्शन बजाज, डाॅ. आनन्द श्रीवास्तव, डाॅ. ज्योति बाजपेयी, जूनियर डॉक्टर्स और डाट्स कर्मियों का सक्रिय योगदान रहा।इन सेवाओं का लाभ लेने के लिए सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक 9450997669 पर संपर्क किया जा सकता है।

स्पेशल स्टोरीज