कटिहार/किशनगंज। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को सीमांचल के कटिहार और कोचाधामन में जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार पलटी मारकर फिर भाजपा में चले गए, जबकि बिहार में बीजेपी को जगह दिलाने वाले भी वही हैं।
उन्होंने कहा, “जब हमारी सरकार थी, तो किसी की हिम्मत नहीं थी कि दंगा करवा ले। बीजेपी वाले लालू यादव से सबसे ज्यादा डरते हैं।”
वक्फ बिल पर बड़ा बयान
तेजस्वी यादव ने कहा—“बीजेपी मुस्लिमों की मर्जी के खिलाफ वक्फ बिल लाई है। हमारी सरकार बनते ही इस कानून को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा।”
नीतीश सरकार को बताया ‘नकलची’
तेजस्वी ने दावा किया कि राज्य सरकार राजद की योजनाओं की नकल कर रही है।उन्होंने कहा—
“हमने पेंशन बढ़ाने की बात की तो इन्होंने 1100 कर दिया।”
“हमने फ्री बिजली की बात की तो इन्होंने 15 यूनिट फ्री कर दी।”
“हमने माई-बहन योजना लाई तो उन्होंने 10 हजार उधारी देने की योजना बना दी।”
उन्होंने जनता से सवाल किया—“आपके परिवार में सरकारी नौकरी चाहिए या सिर्फ 10 हजार रुपए?”
बीजेपी पर निशाना
तेजस्वी ने कहा—“भाजपा मतलब भारतीय जुमला पार्टी। यह दंगा-फसाद और हिंदू-मुस्लिम को लड़ाने का काम करती है।”उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी को जमीन देने का काम नीतीश कुमार ने किया है।
प्राणपुर सीट पर रणनीति और PK पर तंज
कटिहार की प्राणपुर विधानसभा सीट पर राजद की उम्मीदवार इशरत परवीन मैदान में हैं।
तेजस्वी ने कहा कि कुछ दल “जबरदस्ती उम्मीदवार उतारकर वोट काटने की कोशिश कर रहे हैं।”
इस दौरान उन्होंने परोक्ष रूप से प्रशांत किशोर पर तंज कसा।
इशरत परवीन पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रह चुकी हैं और सुरजापुरी समुदाय से आती हैं।
वहीं, उनका मुकाबला एनडीए की भाजपा प्रत्याशी निशा सिंह से होगा।
सीमांचल विकास के वादे
कोचाधामन की सभा में तेजस्वी ने कहा—“सरकार बनते ही सीमांचल डेवलपमेंट अथॉरिटी बनेगी।”
“किशनगंज में वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी, कॉलेज और सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया जाएगा।”
उन्होंने कहा कि अस्पताल रेफरल केंद्र बनकर रह गए हैं, घूसखोरी बढ़ गई है।
“हम 20 महीने मांग रहे हैं”
पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए तेजस्वी बोले—“बिहार की जनता ने BJP को 20 साल दिए, हम सिर्फ 20 महीने मांग रहे हैं। इस बार बदलाव होगा।”
उन्होंने वादा किया—पंचायत और ग्राम प्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना किया जाएगा
पूर्व प्रतिनिधियों को पेंशन देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी
लालू यादव और भाजपा टकराव का जिक्र
तेजस्वी ने कहा—“राम मंदिर आंदोलन के दौरान लालू यादव ने आडवाणी को गिरफ्तार कराया था। आज अमित शाह हमें धमका रहे हैं, लेकिन हम डरने वालों में नहीं हैं।”
मुकेश सहनी का हमला
कार्यक्रम में शामिल VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा—“नीतीश कुमार की सेहत ठीक नहीं है, सरकार दिल्ली से रिमोट पर चल रही है।”“बिहार में बिना घूस काम नहीं होता।”“हमें ऐसी सरकार चाहिए जिसमें सभी जाति-धर्म को सम्मान मिले।”
सीमांचल में आज की सभाओं ने चुनावी माहौल को और गरम कर दिया है, और सभी दलों की निगाहें अब प्राणपुर और कोचाधामन जैसी अहम सीटों पर टिकी हैं।


