Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेश​आरएमएलआईएमएस ने एमआरआई जांच में देरी खत्म करने के लिए तीन निजी...

​आरएमएलआईएमएस ने एमआरआई जांच में देरी खत्म करने के लिए तीन निजी डायग्नोस्टिक केंद्रों से किया एमओयू

लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (आरएमएलआईएमएस) के ओपीडी और आपातकालीन सेवाओं में लगातार बढ़ते रोगी भार को देखते हुए संस्थान ने रोगी हित में एक महत्वपूर्ण और दूरदर्शी निर्णय लिया है। गंभीर एवं आपातकालीन रोगों के त्वरित और सटीक निदान के लिए आवश्यक एमआरआई जांच की बढ़ती मांग के कारण जांच में हो रही देरी को समाप्त करने के उद्देश्य से संस्थान ने तीन निजी डायग्नोस्टिक केंद्रों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।संस्थान प्रबंधन के अनुसार, वर्तमान में आरएमएलआईएमएस में न्यूरोलॉजिकल, हृदय, ऑर्थोपेडिक तथा ट्रॉमा से संबंधित रोगियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इन बीमारियों में एमआरआई जांच उपचार की दिशा तय करने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। लेकिन सीमित संसाधनों और अत्यधिक दबाव के कारण कई बार मरीजों को जांच के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ती है, जिससे उपचार शुरू होने में देरी की संभावना रहती है।
इसी चुनौती को ध्यान में रखते हुए आरएमएलआईएमएस ने अपने निकट स्थित Shanya Scans, SRMS तथा Nidan Diagnostics के साथ एमओयू किया है। इस समझौते के तहत आरएमएलआईएमएस के रोगियों को इन केंद्रों पर संस्थान द्वारा निर्धारित मानकीकृत दरों पर एमआरआई जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
इस पहल से एमआरआई जांच के लिए प्रतीक्षा समय में उल्लेखनीय कमी आएगी, विशेष रूप से गंभीर और आपातकालीन रोगियों को शीघ्र जांच का लाभ मिलेगा। समय पर और सटीक निदान होने से चिकित्सकों को तेज़ी से उपचार संबंधी निर्णय लेने में सहायता मिलेगी और मरीजों का इलाज समय पर शुरू हो सकेगा। साथ ही, संस्थागत दरों पर जांच उपलब्ध होने से मरीजों को आर्थिक राहत भी मिलेगी।
चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि एमआरआई जांच में देरी कई बार रोग की जटिलता बढ़ा देती है और इससे उपचार के परिणाम प्रभावित हो सकते हैं। ऐसे में आरएमएलआईएमएस की यह पहल जोखिमों को कम करने और रोगी प्रबंधन को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण साबित होगी।
यह कदम आरएमएलआईएमएस की रोगी-केंद्रित सोच, प्रभावी स्वास्थ्य प्रबंधन और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। संस्थान प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी शीघ्र निदान, समयबद्ध उपचार और बेहतर रोगी परिणाम सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार सुदृढ़ किया जाता रहेगा।

स्पेशल स्टोरीज