लखनऊः संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआईएमएस) के एनेस्थीसियोलॉजी विभाग का 38वां स्थापना दिवस शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025 को विभाग के प्रो. सोमा कौशिक सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर दिल्ली के बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के क्रिटिकल केयर विभाग के प्रमुख एवं एचओडी डॉ. राजेश कुमार पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।


डॉ. राजेश कुमार पांडे ने 6वीं प्रो. सोमा कौशिक स्मृति व्याख्यानमाला (Oration) में “क्रिटिकल केयर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका” विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से आईसीयू मरीजों में गंभीर परिस्थितियों का पहले से अनुमान लगाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि एआई विकसित करने के लिए डेटा रिकॉर्डिंग अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए मरीजों से संबंधित सटीक और विस्तृत डेटा का संकलन आवश्यक है ताकि बेहतर एल्गोरिद्म तैयार किए जा सकें।

कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रो. आर.के. धीमान, डीन प्रो. शलीन कुमार, विभागाध्यक्ष प्रो. प्रभात तिवारी तथा एम.एम. कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, अंबाला के कार्डिएक एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष प्रो. अजय सिन्हा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
पद्मश्री प्रो. आर.के. धीमान ने एनेस्थीसियोलॉजी विभाग को स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ दीं और विभाग के शिक्षकों, रेज़िडेंट डॉक्टरों, नर्सिंग एवं तकनीकी स्टाफ को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विभाग को देश के सर्वश्रेष्ठ विभागों में शामिल करने की दिशा में सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए।

प्रो. शलीन कुमार ने विभाग को बधाई देते हुए कहा कि एनेस्थीसियोलॉजी के क्षेत्र में कई नई कोर्सेज़ शुरू करना चिकित्सा छात्रों और मरीजों दोनों के लिए लाभदायक है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि विभाग आने वाले समय में और भी ऊँचाइयाँ छुएगा।

प्रो. प्रभात तिवारी ने विभाग के इतिहास को याद करते हुए बताया कि शुरुआत में विभाग के पास केवल दो ऑपरेशन थिएटर थे, जबकि आज 50 से अधिक ऑपरेशन थिएटरों में एनेस्थीसिया सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि विभाग ने समय के साथ उल्लेखनीय प्रगति की है।
कार्यक्रम के नोडल फैकल्टी डॉ. संदीप खुबा ने कहा कि विभाग को अपने वरिष्ठों द्वारा स्थापित विरासत को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास करना चाहिए।
समारोह के दौरान वर्ष 2025 के लिए विभाग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया—श्रेष्ठ फैकल्टी: डॉ. वंश प्रिया,श्रेष्ठ जूनियर रेज़िडेंट (III): डॉ. कोल्ली अजित कुमार,श्रेष्ठ कार्यालय कर्मचारी: महेंद्र कुमार वर्मा,श्रेष्ठ नर्सिंग अधिकारी: श्रीमती सरिता श्रीवास्तव,श्रेष्ठ नर्सिंग अधिकारी,
(आउटसोर्स): श्री अतुल तिवारी,श्रेष्ठ तकनीकी अधिकारी: अमित यादव,श्रेष्ठ तकनीकी अधिकारी (आउटसोर्स): अर्जुन कुमार,खेल में उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र: डॉ. नितिन त्रिवेदी,कार्यक्रम का संचालन डॉ. संदीप खुबा, डॉ. सुरूचि, डॉ. सपना यादव, डॉ. दिव्या अरोड़ा, डॉ. लराइब शेख तथा विभाग के रेज़िडेंट व तकनीकी स्टाफ ने मिलकर किया।
विभाग की तकनीकी स्टाफ प्रमिला, श्रद्धा, रूचि, शिवानी और किरण ने माँ सरस्वती की वंदना प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी श्री राजीव सक्सेना ने कार्यक्रम के आयोजन, मीडिया समन्वय और अतिथियों के स्वागत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


