Tuesday, January 14, 2025
Homeमनोरंजनअनुष्का चौरसिया के सिर सजा मिसेज उत्तर प्रदेश का ताज

अनुष्का चौरसिया के सिर सजा मिसेज उत्तर प्रदेश का ताज

लखनऊ। प्रदेश की महिलाओं की उपलब्धियों और नारीत्व के विभिन्न आयामों को एक अनूठे स्वरूप में पिरोने वाला यूपी ब्यूटी काॅन्टेस्ट ‘मिसेज उत्तर प्रदेश 2025’ मंगलवार को शहर के एक होटल में आयोजित किया गया। आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को उनकी प्रतिभा, आत्मविश्वास और पहचान को मंच प्रदान करना रहा।

प्रतिभागी महिलाओं ने विभिन्न राउंड्स में अपनी प्रतिभा, बुद्धिमत्ता और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया। अभिनेत्री संगीता बिजलानी की मौजूदगी में मिसेज यूपी का ताज अनुष्का चौरसिया के सिर सजा। पहले राउंड में विभा सोनी तो दूसरे राउंड में डॉ. पूजा विजेता रहीं। संयोजन मेहर अभिषेक का रहा।इस प्रतियोगिता के पीछे की सोच इसके संस्थापक मेहर अभिषेक की है, जिन्होंने विवाहित महिलाओं को अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और व्यक्तिगत पहचान को प्रदर्शित करने का एक सशक्त मंच प्रदान किया । उनके साथ इस उद्देश्य को साकार करने में को-फाउंडर्स रुशमी डाके और नीलम रॉय भी शामिल रहीं. जो पेजेंट्री और सामाजिक कार्यों में अपने योगदान के लिए जानी जाती हैं। इन तीनों ने मिलकर एक ऐसा आयोजन तैयार किया ।

स्पेशल स्टोरीज