Tuesday, December 3, 2024
Homeउत्तर प्रदेशआगरा एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में घुसी कार,दुल्हन के भाई की मौत:चार दोस्त...

आगरा एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में घुसी कार,दुल्हन के भाई की मौत:चार दोस्त घायल, आनी थी बारात

लखनऊ । आगरा एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार S-क्रॉस कार ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रॉमा सेंटर भेजा।
जिस युवक की मौत हुई है, रविवार को उसकी बहन की शादी थी। शाम को बारात आनी थी। दोस्त भी शादी में शामिल होने के लिए आए थे। शनिवार रात घर में शादी का जश्न चल रहा था। इसी बीच पांचों युवक कार लेकर एक्सप्रेस-वे पर चले गए।

गाड़ी चला रहे आयुष की मौके पर ही मौत

इंस्पेक्टर काकोरी नवाब अहमद ने बताया कि रेवरी टोल प्लाजा के पास हादसा हुआ है। गाड़ी आगरा की तरफ से लखनऊ के पारा की ओर जा रही थी। तभी एक ट्रक में पीछे से कार टकरा गई। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। कार में 5 युवक सवार थे।
सभी को ट्रॉमा सेंटर भेजा। गाड़ी चला रहे आयुष की मौके पर ही मौत हो गई। कार आयुष के मामा की थी। हादसे में गुलशन, रजनीश कुमार, विवेक और राकेश घायल हैं। रफ्तार काफी तेज थी। घायल रजनीश के रिश्तेदार ने बताया कि रात में पांचों एक्सप्रेस-वे पर घूमने निकले थे।
घटना के बाद परिवार में मातम छा गया। बिना किसी को घटना की जानकारी दिए परिवार के 4 लोगों ने पोस्टमॉर्टम कराया। आयुष के चचेरे भाई ने बताया कि सुबह दूल्हा पक्ष से कुछ लोग शादी के लिए आए। बुद्धेश्वर मंदिर में 8 बजे शादी कराई गई और 11 बजे बड़ी बहन वर्षा की विदा कर दी गई। वर्षा का पति समीक्षा अधिकारी है और शक्ति भवन में तैनात है।
बेटे आयुष की मौत का सदमा मां वंदना को ऐसा लगा कि उनका शुगर काफी हाई हो गया। पिछले 3 घंटे से उन्हें होश नहीं आया। जब होश आता है तो बस बेटे का नाम लेती हैं। वहीं पिता जिसको देख रहे बस पकड़कर रो रहे और सिर पीट रहे हैं।
पिता एग्रीकल्चर विभाग में फार्म मैनेजर के पद पर तैनात हैं। इस समय मलिहाबाद में पोस्टिंग है। शादी के लिए बुद्धेश्वर स्थित जेआरएम लॉन बुक था।
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बेकाबू स्कॉर्पियो ने खड़े कंटेनर में टक्कर मार दी। हादसे में टीचर दूल्हे, उसके बिजनेसमैन पिता और भाई की मौत हो गई। तीनों बिहार के गया जिले के रहने वाले थे। गाजियाबाद से तिलक का सामान खरीदकर अपने घर जा रहे थे। स्कॉर्पियो से 8 लाख रुपए कैश, 5-6 लाख रुपए के गहने और शादी के कपड़े, गिफ्ट पैक मिले हैं। हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो का आगे का हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हो गया।

स्पेशल स्टोरीज