Friday, November 1, 2024
Homeउत्तर प्रदेशइन्दिरा गांधी की 40 वीं पुण्य तिथि बलिदान दिवस के रूप में...

इन्दिरा गांधी की 40 वीं पुण्य तिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई

कानपुर ।आज दिनांक 31अक्टूबर 2024 को शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर नगर द्वारा मेस्टन रोड, टोपी बाजार मोड़ स्थित इन्दिरा गांधी जी की प्रतिमा पर प्रथम महिला प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी जी की 40 वीं पुण्य तिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई व माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई ।

इसके पश्चात संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर नगर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी,प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी ,मदन मोहन शुक्ला, श्याम देव सिंह, आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि आयरन लेडी कहीं जाने वाली इंदिरा गांधी अपने फौलादी इरादों के लिए विख्यात और बड़े से बड़ा फैसला बेखौफ लेने वाली प्रधानमंत्री थी वह 1966 से 1977 के बीच और लगातार तीन बार फिर 1980 से 1984 तक देश की बाग़डोर संभाली। एक ही राष्ट्र, कड़ी मेहनत, दूर दृष्टि, पक्का इरादा उनका नारा था। वह देश के प्रति समर्पित थीं उन्होंने अपने आखिरी भाषण में कहा था मेरे रक्त की एक एक बूंद इस देश के काम आएगी। आज उनके पोते राहुल गांधी जी उन्हीं के पद चिन्हों पर चल कर निडर होकर देश सेवा के लिए देश हित में ज्वलंत मुद्दों को लेकर देश की जनता के लिए संघर्ष कर रहें हैं।
आज हम सभी कांग्रेस जन इंदिरा जी के त्याग, बलिदान को याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेते हैं ।
श्रद्धांजलि गोष्ठी में प्रमुख रूप से शंकर दत्त मिश्रा, दिलीप शुक्ला, उषा रानी कोरी,आशुतोष शुक्ला, शांतनु दीक्षित, सुशील तिवारी,शकील मंसूरी,रवि बाजपेई, अजय प्रताप सिंह,राकेश द्विवेदी,जितेंद्र ब्रह्म,मेराज अहमद,अमरनाथ बाल्मीकि आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

स्पेशल स्टोरीज