Thursday, November 21, 2024
Homeउत्तर प्रदेशआर्ट-क्राफ्ट एवं साइंस प्रदर्शनी में छात्रों कीबहुमुखी प्रतिभा देख गद्गद हुए अभिभावक

आर्ट-क्राफ्ट एवं साइंस प्रदर्शनी में छात्रों कीबहुमुखी प्रतिभा देख गद्गद हुए अभिभावक

लखनऊ, 10 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस द्वारा आर्ट-क्राफ्ट एवं साइंस प्रदर्शनी का भव्य आयोजन विद्यालय के सजे-धजे प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस भव्य प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत अत्यन्त आकर्षक स्वनिर्मित मॉडलों एवं विभिन्न प्रकार की हस्तनिर्मित वस्तुओं का प्रदर्शन देखकर अभिभावक गद्गद हो गये। विभिन्न प्रस्तुतियों में छात्रों ने अपने विचारों को बड़ी ही खूबसूरती से उकेरा एवं और अपनी भावनाओं को कलात्मक ढंग से प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने दर्शकों व अभिभावकों द्वारा उनकी कलाकृतियों, प्रोजक्टों, प्रयोगों आदि के बारे में पूछे गये प्रश्नों का उत्तर बड़े ही आत्मविश्वास एवं प्रभावशाली ढंग से देकर यह सिद्ध कर दिया कि बच्चों का ज्ञान सतही व रटा हुआ नही है वरन् बच्चों ने अपने किताबी ज्ञान को मन व आत्मा से आत्मसात कर गहराई तक अपने जीवन में उतारा है। बच्चों द्वारा अंग्रेजी में धाराप्रवाह अभिव्यक्ति क्षमता ने सभी को प्रभावित किया।
इस अवसर पर सी.एम.एस. चौक कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती अदिति शर्मा ने छात्रों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आर्ट-क्राफ्ट समारोह छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारते हैं, साथ ही साथ बच्चों के दैनन्दिन जीवन में नया उल्लास जगाते हैं। श्रीमती शर्मा ने कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक तीनों प्रकार की शिक्षा देकर उन्हें टोटल क्वालिटी पर्सन बनाने के लिए प्रयत्नशील है। उन्होंने समारोह की अपार सफलता हेतु सभी के प्रति अपना हार्दिक आभार व्यक्त किया। सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स श्री ऋषि खन्ना ने बताया कि सी.एम.एस. में शिक्षा के माध्यम से ऐसे प्रयास किये जा रहे है जिससे प्रत्येक बालक अपनी अर्न्तनिहित क्षमताओं को विकसित एवं प्रदर्शित कर सके। सी.एम.एस. चौक कैम्पस का आर्ट-क्राफ्ट एवं साइसं प्रदर्शनी
भी इन्ही प्रयासों की एक कड़ी है।

स्पेशल स्टोरीज