Tuesday, December 3, 2024
Homeउत्तर प्रदेशडा. जगदीश गाँधी मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेन्टमें लामार्टिनियर कालेज चौम्पियन

डा. जगदीश गाँधी मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेन्टमें लामार्टिनियर कालेज चौम्पियन

लखनऊ, 10 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस द्वारा चौक स्टेडियम में आयोजित किये जा रहे चार दिवसीय डा. जगदीश गाँधी मेमोरियल इण्टर-स्कूल फुटबाल टूर्नामेन्ट में आज चौम्पियनशिप की दावेदारी एवं तृतीय व चुतर्थ स्थान हेतु मुकाबले सम्पन्न हुए। दोनों मुकाबलों में प्रतिभागी छात्र टीमों ने अपने दमखम, तकनीक व कला-कौशल का जोरदार प्रदर्शन किया।

टूर्नामेन्ट के फाइनल मैच में लामार्टिनियर कालेज एवं ए आर जयपुरिया स्कूल की टीमों के बीच जोरदार टक्कर हुई, तथापि काँटे के मुकाबले में लामार्टिनियर ने 2-0 से शानदार जीत दर्ज कर चौम्पियनशिप ट्राफी अपने नाम की। लामार्टिनियर की ओर से हर्ष ने 10वें एवं 42वें मिनट में दो शानदार गोल कर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इससे पहले, टूर्नामेन्ट में तृतीय स्थान हेतु खेले गये मैच में दिल्ली पब्लिक स्कूल, जानकीपुरम ने सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस को 2-0 से हराया। डीपीएस जानकीपुरम की ओर से दोनों गोल आनंद वर्धन ने किये।
टूर्नामेन्ट के समापन समारोह में सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. रोजर डेविड किंगडन ने बाल खिलाड़ियों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रो. किंगडन ने कहा कि खेल भावना मनुष्य को अच्छा इंसान बनाने में महती भूमिका निभाती है। यह महत्वपूर्ण नहीं है कि कौन हारा और कौन जीता अपितु महत्वपूर्ण यह है कि सभी ने खेल भावना को अपने जीवन में उतारा है, जो आगे चलकर मानवता के लिए काम आयेगा। टूर्नामेन्ट की संयोजिका एवं सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमी आभा अनन्त ने कहा कि प्रख्यात शिक्षाविद् व समाजसेवी डा. जगदीश गाँधी की स्मृति में आयोजित यह खेल समारोह विश्व शान्ति और विश्व एकता की भावना को आगे बढ़ाने की एक और कड़ी है, जिसमें उभरते हुए प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का अनूठा अवसर प्राप्त हुआ है, साथ ही वसुधैव कुटुम्बकम की भावना का भी विस्तार हुआ है।

स्पेशल स्टोरीज