नालंदा (नूरसराय), 30 अक्टूबर:लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को बिहार के नालंदा जिले के नूरसराय में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार का युवा ईमानदारी से मेहनत करता है, लेकिन परीक्षा से ठीक एक दिन पहले पेपर लीक हो जाता है। जिनकी “सेटिंग” होती है, उन्हें पेपर मिल जाता है, और बाकी युवा केवल देखते रह जाते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश कुमार 20 साल से सत्ता में हैं, पर न शिक्षा सुधरी, न स्वास्थ्य व्यवस्था। “बिहार के अस्पतालों में लोग जीने नहीं, मरने जाते हैं,” उन्होंने कहा। राहुल ने नीतीश कुमार को ‘रिमोट से चलने वाला मुख्यमंत्री’ बताते हुए कहा कि “बिहार को नीतीश नहीं, बल्कि दिल्ली से अमित शाह और नरेंद्र मोदी चला रहे हैं।”
सभा में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी छठ पूजा का ‘ड्रामा’ कर रहे हैं। “मोदी जी छठ पूजा का दिखावा करते हैं, यमुना नदी में नहाने के बजाय स्विमिंग पूल में नहाने जाते हैं। उन्हें छठ पूजा या बिहार की परंपरा से कोई लेना-देना नहीं, उन्हें सिर्फ वोट चाहिए। वोट के लिए उनसे कोई भी ड्रामा करवाओ, वो कर देंगे, यहां तक कि स्टेज पर नाच भी सकते हैं।”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ट्रंप से डरते हैं। उन्होंने कहा कि “ट्रंप खुलेआम कहता है कि मैंने मोदी को झुका दिया, लेकिन मोदी जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता। इंदिरा गांधी ने अमेरिका को चुप करा दिया था, लेकिन मोदी कुछ नहीं बोलते।”
राहुल ने ‘मेक इन बिहार’ का नारा देते हुए कहा कि अब मोबाइल, कपड़े, जूते और बाकी चीजें बिहार में बननी चाहिए। “हम चाहते हैं कि चीन के लोग मेड इन बिहार की चीजें इस्तेमाल करें। बिहार के युवाओं को अपने ही राज्य में रोज़गार मिलना चाहिए,” उन्होंने कहा।
अडाणी समूह पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि “भागलपुर में अडाणी को एक रुपए में जमीन दी गई, लेकिन इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही। सरकार किसानों से जमीनें छीनकर उद्योगपतियों को दे रही है।”
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि अगर वोट चोरी नहीं होती तो आज उनकी सरकार होती। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा की तरह बिहार में भी सत्ताधारी दल चुनाव में गड़बड़ी की कोशिश कर सकता है। “अगर ये वोट चोरी नहीं करते, तो आज हमारी सरकार होती,” राहुल ने कहा।
सभा के दौरान राहुल गांधी ने युवाओं से अपील की कि वे बिहार के भविष्य के लिए सोचें और इस बार अपने वोट से सत्ता में बदलाव लाएँ।


