Diwali Lantern
Monday, October 20, 2025
Homeराजनीतिमदन साह का टिकट कटने की खबर से समर्थक की मौत, राजद...

मदन साह का टिकट कटने की खबर से समर्थक की मौत, राजद में मचा हड़कंप

मधुबन विधानसभा क्षेत्र से राजद नेता मदन साह का टिकट कटने की खबर सामने आने के बाद उनके एक कट्टर समर्थक की मौत हो गई। पकड़ीदयाल निवासी 28 वर्षीय सतीश केसरी को जैसे ही यह जानकारी मिली, उनके सीने में तेज दर्द उठा और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में मातम छा गया। राजद के पूर्व प्रत्याशी मदन साह स्वयं सतीश केसरी के घर पहुंचे और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मृतक के पिता नंदकिशोर केसरी ने बताया कि सतीश को जब पता चला कि मदन साह का टिकट कट गया है, तभी से वह बेचैन हो गए और अचानक उनके सीने में दर्द शुरू हो गया। अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद मधुबन क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। मदन साह ने पुष्टि की कि उनके टिकट कटने के बाद उनके एक समर्थक की हृदय गति रुकने से मौत हुई है। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर तेजस्वी यादव के करीबी और राज्यसभा सांसद संजय यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मदन साह ने दावा किया कि टिकट की भारी दलाली की गई है और पैसे लेकर टिकट बेचा गया। उनका कहना है कि संजय यादव ने 2 करोड़ 70 लाख रुपये लेकर टिकट की सौदेबाजी की है।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मधुबन सीट से भाजपा प्रत्याशी राणा रणधीर ने राजद के मदन साह को 5878 मतों के अंतर से पराजित किया था। इस बार फिर से उम्मीदवारी की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन टिकट कटने के बाद अब राजद खेमे में हलचल मच गई है।

स्पेशल स्टोरीज